Teacher ki Pitai Ka Video। Image Credit: Vikash Sahu Twitter
हमीरपुर। Teacher ki Pitai Ka Video: समाज में गुरु का स्थान माता-पिता से भी ऊंचा माना जाता है। गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है। हालांकि, कई बार शिक्षक अपने पद की गरिमा को भंग कर देते हैं। अपनी हरकतों की वजह से वो गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सामने आया है। जहां शिक्षक की जमकर पिटाई की गई। शिक्षक पर आरोप है की वो 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को अश्लील मैसेज भेजा करता था। घटना हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र के एक हाई स्कूल की है।
इस घटना से गुस्साएं छात्रा के परिजनों ने और छात्रा ने स्कूल में घुसकर शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है की शिक्षक को छात्रा भी चप्पल से पीट रही है। बता दें कि, आरोपी शिक्षक का नाम मुकेश चौरसिया है और कौशांबी का निवासी है। बताया जा रहा है कि, वो छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था और छेड़खानी भी करता था।
Teacher ki Pitai Ka Video: इसकी शिकायत जब छात्रा ने अपने परिजनो की तो उनका पारा चढ़ गया और वे स्कूल पहुंच गए, इन लोगों के साथ और भी कुछ लोग थे। इसके बाद शिक्षक की स्कूल में घुसकर जमकर मारपीट की गई। छात्राओं का कहना है कि, शिक्षक उनको अश्लील मैसेज भेजता था और उन्हें अश्लील फोटो भेजने के लिए कहता था। इसके साथ दिन भर स्कूल में छात्रों को घूरता भी था। इस घटना के बाद पुलिस ने शिक्षक पर मामला दर्ज किया है। इस वीडियो को एक्स पर @VikashSahuftp नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
#Hamirpur
टीचर अपने ही स्टूडेंट्स को अश्लील MSG करता, फिर परिवार वालो ने टीचर पर चलाया, चप्पल जूता, तो इश्क का भूत उतर गया
pic.twitter.com/C09qLon62R— Vikash Sahu/विकाश साहू X (@VikashSahuftp) November 30, 2024