राष्ट्रपुत्र पर राजनीति, राष्ट्रवाद वाली रणनीति! सत्यनारायण शर्मा के बयान पर भाजपा कांग्रेस आमने सामने
Politics on the son of the nation : कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के बयान राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र है पर राजनीति गर्म है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस पागलपन का शिकार हो गई है । इसी पागलपन में इस तरह के बयान आ रहे है
रायपुर। कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के बयान राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र है पर राजनीति गर्म है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस पागलपन का शिकार हो गई है । इसी पागलपन में इस तरह के बयान आ रहे है । उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रपिता का अपमान है। इन लोगों के खिलाफ तो अपराध दर्ज होना चाहिए । राहुल गांधी के मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि आप किसके खिलाफ आंदोलन , धरना , प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस को ये क्लियर करना चाहिए । कांग्रेस के वरिष्ठ और समझदार लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है ,क्यों कि उन्हें कांग्रेस का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सारे कांग्रेसी चाहते है कांग्रेस राहुल गांधी से मुक्त हो ।
इसी मुद्दे पर आज का डिबेट रखा गया है, आप यहां पर पूरा डिबेट सुन सकते हैं।

Facebook



