Poor Quality Road Construction : 15 दिन में ही उखड़ गई राजधानी की ये सड़क! पानी डालते ही खुल गई अधिकारियों के कारनामे की पोल, देखें ये वीडियो
15 दिन में ही उखड़ गई राजधानी की ये सड़क ! पानी डालते ही खुल गई सारी पोल...Poor Quality Road Construction: This road of the capital
Poor Quality Road Construction | Image Source | IBC24
- एक और गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण ,
- तराई के लिए पानी डाला तो उखड़ा सड़क,
- दूबे कॉलोनी में बनी नई सड़क हो गई खराब,
रायपुर : Raipur News : रायपुर नगर निगम के जोन 9 में सड्डू क्षेत्र में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद अब दूबे कॉलोनी में भी नई बनी सड़क की गुणवत्ता (Poor Quality Road Construction ) पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 50 लाख रुपए की लागत से बनी यह सड़क महज 15 दिनों में ही खराब होने लगी है।
सड़क पर पानी डालते ही उखड़ने लगी कांक्रीट
स्थानीय निवासियों ने जब सड़क की मजबूती जांचने और धूल से बचने के लिए पानी डालना शुरू किया, तो सड़क में गड्ढे बनना शुरू हो गए। ठेकेदार ने निर्माण के दौरान जरूरी तराई प्रक्रिया नहीं अपनाई, जिससे सड़क की मजबूती पर असर पड़ा। अब एक हफ्ते के भीतर ही सड़क की सतह जगह-जगह उखड़ने लगी है और गिट्टियां दिखने लगी हैं।
छह माह भी नहीं टिक पाएगी सड़क
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह सड़क की सतह कमजोर हो गई है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सड़क छह महीने भी नहीं टिक पाएगी। गड्ढों के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, और लोगों ने नगर निगम प्रशासन से जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम से शिकायत की है और संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सुधार कार्य नहीं किया गया, तो सड़क पूरी तरह से खराब हो जाएगी और जनता को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

Facebook



