Raipur News: नक्सलियों के खिलाफ अंतिम वार की तैयारी, एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर बड़ी बैठक जारी

Raipur News: मीटिंग में इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस के DG स्तर के अधिकारी और छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अफसर ने नक्सल ऑपरेशन को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया।

Raipur News: नक्सलियों के खिलाफ अंतिम वार की तैयारी, एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर बड़ी बैठक जारी

Gadchiroli Naxal News

Modified Date: September 5, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: September 5, 2025 7:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हाल फिलहाल में हुए नक्सली ऑपरेशंस को लेकर चर्चा
  • राज्य आपस में खुफिया जानकारी का करें आदान-प्रदान
  • 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की घोषणा

रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों में जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर शुक्रवार को रायपुर में एक हाई प्रोफाइल मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस के DG स्तर के अधिकारी और छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अफसर ने नक्सल ऑपरेशन को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया। सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक नक्सलियों पर अब फाइनल स्ट्राइक की तैयारी की जा रही है।

नक्सलियों के खिलाफ अब फाइनल स्ट्राइक की तैयारी है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस का अंतिम वार होगा, जिससे जंगलों में छुपे नक्सलियों के बीच हाहाकार मच जाएगा। नया रायपुर के रिसोर्ट में, नक्सल ऑपरेशन में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना के राज्यों से पुलिस महकमें के टॉप ऑफिसर्स पहुंचे।

राज्य आपस में खुफिया जानकारी का करें आदान-प्रदान

इस बैठक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में दिल्ली से इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों के शामिल होने की भी खबर है। इस बैठक में न सिर्फ नक्सलियों के खिलाफ फोर्स के ऑपरेशन को लेकर चर्चा हुई, बल्कि अधिकारियों ने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी राज्य आपस में खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान बेहतर तरीके से करें। ताकि एक राज्य से भाग कर दूसरे राज्य में छुपाने वाले नक्सलियों की जानकारी स्थानीय फोर्सज को मिल सके और नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया जा सके।

 ⁠

हाल फिलहाल में हुए नक्सली ऑपरेशंस को लेकर चर्चा

बैठक में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों में हाल फिलहाल में हुए नक्सली ऑपरेशंस को लेकर चर्चा हुई। ग्रामीण इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्सेस के हेल्थ और एजुकेशन कैंप को लेकर चर्चा हुई ताकि लोगों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास बढ़े। अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में बढ़ रही नक्सली घटनाओं और उनके कारण को लेकर रिव्यू किया ।

31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की घोषणा

रायपुर में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की घोषणा की थी। इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन को लेकर अब तक की स्थिति का अपडेट सेंट्रल एजेंसीज के अधिकारियों ने भी लिया। जिसकी रिपोर्ट अब केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी जाएगी।

read more:  Income Tax : 67 लाख में घर बेचा, ITR में दिखाया सिर्फ 1690 रुपये की आय!, तगड़ा जुगाड़ देख आयकर विभाग हैरान 

read more:  Korba News: पटवारी की करतूत उजागर, निजी बताकर दो लोगों को बेच दी सरकारी जमीन, ​कलेक्टर ने किया सस्पेंड 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com