PRSU Final Exam 2025 : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आज से शुरू, दो पालियों में होगा एग्जाम, ध्यान से पढ़ लें ये नियम

PRSU Final Exam 2025 : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आज से शुरू, दो पालियों में होगा एग्जाम, ध्यान से पढ़ लें ये नियम

PRSU Final Exam 2025 | Image Source | IBC24

Modified Date: March 1, 2025 / 12:17 pm IST
Published Date: March 1, 2025 12:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आज से शुरू,
  • दो पालियों में में होगा एग्जाम,
  • परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित

रायपुर : PRSU Final Exam 2025 :  पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं आज, 1 मार्च से प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। पहली पाली सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक चलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कड़े नियम लागू किए हैं।

Read More : CG 12th Board Exam 2025 : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, 12वीं का पहला पेपर हिंदी, एग्जाम से पहले जान लें जरूरी जानकारी

PRSU Final Exam 2025 :  इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उड़नदस्ता टीम का गठन किया है, जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेगी। इसके अलावा, परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। पिछले साल कई छात्र मोबाइल के माध्यम से नकल करते पकड़े गए थे, जिससे इस बार सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही सख्ती से चेकिंग की जा रही है, ताकि कोई अनुचित साधन परीक्षा केंद्र में न ले जाया जा सके।

 ⁠

Read More : Pakistan Bomb Blast : चैम्पियन ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में बम ब्लास्ट, मस्जिद को आतंकवादियों ने बनाया निशाना, 16 से अधिक लोगों की मौत, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

PRSU Final Exam 2025 :  रायपुर के महंत कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। यदि किसी छात्र को परीक्षा के दौरान घबराहट या एंग्जायटी महसूस होती है, तो वे रेस्ट रूम में जाकर कुछ देर आराम कर सकते हैं। परीक्षा केंद्रों पर काउंसलर भी नियुक्त किए गए हैं, जो छात्रों की काउंसलिंग कर उन्हें मानसिक रूप से तैयार करने में सहायता करेंगे। परीक्षा कक्ष का वातावरण शांत और अनुशासित बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।