सदन में सवाल..सड़क पर बवाल! BJP की मौजूदा रणनीति का चुनाव में कितना फायदा ?

सदन में सवाल..सड़क पर बवाल! BJP की मौजूदा रणनीति का चुनाव में कितना फायदा ? Question in the House.. ruckus on the road!

सदन में सवाल..सड़क पर बवाल! BJP की मौजूदा रणनीति का चुनाव में कितना फायदा ?
Modified Date: July 19, 2023 / 11:48 pm IST
Published Date: July 19, 2023 11:48 pm IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा चुनावी साल में फुल एक्टिव नजर आ रही है। सत्ता संग्राम की राह में इन दिनों वो हर मुद्दे पर मुखर है। विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद वो सदन में सरकार को घेर रही है। तो वहीं सड़क पर उतरकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। हालांकि कांग्रेसियों का कहना है कि इससे उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला हैं। क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता ये जान चुकी है कि भूपेश है तो भरोसा है।

यह भी पढ़े :  सीएम बघेल ने की सौगातों की बरसात, संविदा और शासकीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, देखिए किन्हें क्या-क्या मिला

छत्तीसगढ़ के सत्ता के संग्राम की झलक सदन और सड़क दोनों जगह दिख रही है। भाजपा पूरा जोर लगा रही है। सभी विधानसभाओं के स्थानीय मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर हमलावर है। भाजपा विधायकों ने सदन में बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी, अवैध रेत उत्खनन, प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की बिगड़ती स्थिति और एससीएसटी युवाओं के नग्न प्रदर्शन को लेकर सरकार से सवाल किया। बेरोजगारी के मुद्दे पर किए सवाल पर मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर BJP ने वॉकआउट भी किया। वहीं नग्न प्रदर्शन के मामले में सरकार को दोषी ठहराते हुए जमकर भी हंगामा किया। इधर, कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है।

 ⁠

यह भी पढ़े : मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत, सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाया, पुलिस ने लिया एक्शन…

सदन में सवाल हो रहा है और सड़क पर भी बवाल दिख रहा है। तमाम मुद्दों पर हंगामेदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को रायपुर जिला ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। आज दुर्ग भाजपा युवा मोर्चा ने शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर बरसते पानी में निगम कार्यालय को घेरा। रायपुर उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी और जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के कुशासन और वादाखिलाफी के विरोध में कलेक्ट्रेट का घेराव किया। तो नग्न प्रदर्शन मामले में युवाओं पर कार्रवाई के विरोध में BJYM ने रायपुर के पुराना बस स्टैंड चौक में प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े :  मौसम ने मचाई तबाही, बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 5 लोगों की मौत…

गुरुवार को इसी मुद्दे पर बीजेपी SC मोर्चा हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार की शवयात्रा निकालेगी। इसी मामले में मंगलवार को बीजेपी नेताओं ने प्रदेश सरकार को भंग करने की सिफारिश का राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था। चुनाव से पहले भाजपा पूरे तेवर में नजर आ रही है। दिग्गज नेताओं के दौरों से उसे जीत के लिए जो रणनीति मिली है। उसी कड़ी में सदन से सड़क तक वो मुद्दों पर सरकार को घेर रही है। अब देखना होगा कि ये तेवर, बीजेपी को चुनाव में कितना पॉवर देते हैं।

 


लेखक के बारे में