Rahul Gandhi Latest Statement: ‘छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेसी वनतारा में रखने लायक’.. राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े वाले बयान पर BJP ने ली चुटकी, पढ़ें..

नेता प्रतिपक्ष मंगलवार को भोपाल पीसीसी कार्यालय में विधायक दल की बैठक ली। इस मीटिंग में अभिजीत शाह, हनी सिंह बघेल, आतिफ अकील और सचिव यादव शामिल नहीं हुए।

Rahul Gandhi Latest Statement: ‘छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेसी वनतारा में रखने लायक’.. राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े वाले बयान पर BJP ने ली चुटकी, पढ़ें..

Rahul Gandhi Latest Statement in Madhya pradesh || Image- Deccan Herald file

Modified Date: June 4, 2025 / 10:39 am IST
Published Date: June 4, 2025 10:37 am IST

Rahul Gandhi Latest Statement: रायपुर: राहुल गांधी इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। कल उन्होंने प्रदेश के नेताओं की बैठक लेते हुए रेस के घोड़े और लंगड़े घोड़ो की मिशाल देते हुए पार्टी नेताओं से उनकी तुलना की थी। राहुल गांधी के इस बयान के आधार पर ]छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने चुटकी ली है।

Read More: Dongargarh News: कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने दो ठेकेदारों का कॉन्ट्रेक्ट किया निरस्त, जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने का है आरोप

क्या कहा अजय चंद्राकर ने?

Rahul Gandhi Latest Statement: राहुल गांधी के बयान पर व्यंगात्मक प्रतिक्रिया देते हुए विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, राहुल गांधी अब पार्टी नहीं चला रहे है। राहुल गांधी अब स्टेट फॉर्म चला रहे हैं। अब कांग्रेस स्टेट फॉर्म गांधी परिवार प्रा. लिमि. करना चाहिए।

 ⁠

अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि, राजनीति में राहुल गांधी का प्रदर्शन लंगड़े घोड़े की तरह है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के सभी घोड़े बीमार हो गए हैं, छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेसी गुजरात के वनतारा में रखने लायक है।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

Rahul Gandhi Latest Statement: गौरतलब हैं कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) और उसके बाद विधायकों की बैठक ली थी। विधायक दल की बैठक में राहुल ने विधायकों से कई सवाल पूछे और सुझाव भी लिए। इसी दौरान सेमरिया के विधायक अभय मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा कि हमें मध्यप्रदेश में कोई ऐसा नेता नहीं नजर आता, जिसके भरोसे हम चुनाव जीत पाए। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आपको भले नजर न आते हों, लेकिन मुझे 10 ऐसे नेता नजर आते हैं, जो मध्यप्रदेश में नेतृत्व करने की क्षमता और सरकार बनाने का माद्दा रखते हैं। सभी को एक जुट होकर चुनाव लड़ना होगा।

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस बारात के घोड़े को रेस में भेज देती थी और रेस के घोड़े को बारात में भेज देती थी। एक रेस का घोड़ा होता है। एक बारात का घोड़ा होता है। मुझे मध्य प्रदेश में आकर पता चला कि तीसरा लंगड़ा घोड़ा भी होता है। अब रेस का घोड़ा रेस में जाएगा। बारात का घोड़ा बारात में और लंगड़ा घोड़ा घर जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी के दबाव में बयान देते हैं। कुछ अपनी फ्रस्ट्रेशन मिटाने के लिए बयान दे देते हैं। कुछ बीजेपी को सहयोग करने के लिए बयान देते हैं। जिला अध्यक्षों के जरिए मैं भविष्य के 55 नेता तैयार करना चाहता हूं। बिना जिला अध्यक्षों के लोकल बॉडी चुनाव और विधानसभा चुनाव के टिकट तय नहीं होंगे। जिला अध्यक्ष पर ये तय किया जाएगा कि लोकल बॉडी चुनाव में कांग्रेस के कितने वोट बढ़े कितने घटे।

Read Also: MP Corona Cases Latest Update: प्रदेश में ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट की पुष्टि.. अब तक मिले 31 कोरोना मरीज, मास्क पहनने की दी जा रही सलाह

बैठक में शामिल नहीं हुए ये विधायक

Rahul Gandhi Latest Statement: नेता प्रतिपक्ष मंगलवार को भोपाल पीसीसी कार्यालय में विधायक दल की बैठक ली। इस मीटिंग में अभिजीत शाह, हनी सिंह बघेल, आतिफ अकील और सचिव यादव शामिल नहीं हुए। जिसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि, जनजतीय कार्य मंत्री विजय शाह के भतीजे अभिजीत शाह टिमरनी से कांग्रेस विधायक हैं। हाल ही में उन्होंने अपने चाचा विजय शाह के समर्थन में एक पोस्ट किया था। वहीं, कुक्षी से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल पर उनके भाई देवेंद्र की पत्नी कामिया ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। आतिफ अकील के बेटे आरिफ अकील धार्मिक यात्रा पर विदेश गए हुए हैं। साथ ही पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव निजी कारणों से देश के बाहर हैं।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown