Girl Friend Murder: रायपुर में खौफनाक वारदात, बॉयफ्रेंड ने युवती को चाकुओं से गोदकर की हत्या, लव ट्राइंगल में उतारा मौत के घाट
Girl friend murder in love triangle: मिली जानकारी के अनुसार युवती की दोस्ती दुर्गेश नामक युवक से थी। दुर्गेश की दोस्ती मृतका से प्रीवियस अस्पताल में हुई थी। इसके साथ ही एमसीबी जिले की चिरमिरी के सन्नी नामक युवक से भी पिछले 7 साल से फ्रेंडशिप थी।
Raipur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- रायपुर में नर्स की चाकू मारकर हत्या
- लव ट्राइंगल के चलते की गई हत्या
- बॉयफ्रेंड से चल रहा था ‘विवाद’
रायपुर: Girl friend murder in love triangle, राजधानी रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है। लालपुर के पटेल चौक स्थित मकान में खून से सनी युवती की लाश मिली है। मृतका नर्सिंग स्टाफ थी। रायपुर ASP पश्चिम ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि लालपुर में हत्या के आरोपी दुर्गेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। लव ट्राइंगल में हत्या की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती की दोस्ती दुर्गेश नामक युवक से थी। दुर्गेश की दोस्ती मृतका से प्रीवियस अस्पताल में हुई थी। इसके साथ ही एमसीबी जिले की चिरमिरी के सन्नी नामक युवक से भी पिछले 7 साल से फ्रेंडशिप थी। इसे लेकर युवती का बॉयफ्रेंड से विवाद चल रहा था।
बता दें कि मृतका के सीने में चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। मृतका के हाथ में भी चाकू मिला है। कोई खून के निशान नहीं थे, वहीं कमरे में संघर्ष होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर कई सीसीटीवी मिले हैं, लेकिन सभी सीसीटीवी खराब हैं। टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

कमरे में खौफनाक संघर्ष के प्रमाण
मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ की रहने वाली प्रियंका दास (23) रायपुर के एक अस्पताल में कार्यरत थी और अपनी दो सहेलियों के साथ किराए के कमरे में रहती थी। घटना के बाद जब उसकी सहेलियां ड्यूटी से लौटीं, तो उन्हें अंदर का दृश्य देख होश उड़ गए। प्रियंका खून से लथपथ पड़ी थी और उसकी सांसें थम चुकी थीं। पड़ोसियों को सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
बॉयफ्रेंड से चल रहा था ‘विवाद’
पुलिस और पड़ोसियों के बयान के मुताबिक, प्रियंका का पिछले कुछ समय से उसके बॉयफ्रेंड के साथ गहरा विवाद चल रहा था। यह विवाद इतना बढ़ गया था कि आशंका जताई जा रही है कि इसी निजी खुन्नस ने इस खूनी खेल को अंजाम दिया है। शक की सुई सीधे उसके बॉयफ्रेंड की ओर जा रही है। सवाल यह है कि क्या प्रेमी ने ही इस रिश्ते का इतना खौफनाक अंत किया है?
मौके पर पुलिस और FSL टीम
वारदात की गंभीरता को देखते हुए टिकरापारा पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। साथ ही, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जाँच की है। पुलिस फिलहाल प्रियंका के दोस्तों और उसके बॉयफ्रेंड से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। यह हत्याकांड एकतरफा प्रेम, बदले की भावना या किसी और गहरे राज का नतीजा है, इसका खुलासा पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा।
इन्हे भी पढ़ें:
प्रधान न्यायाधीश गवई पर आपत्तिजनक एआई वीडियो बनाने के लिए नवी मुंबई के व्यक्ति पर मामला दर्ज
शेयर बाजार में तेजी लौटी, रिलायंस, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 398 अंक चढ़ा

Facebook



