Raipur Accident News: वीआईपी चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा! नशे में धुत कार चालक ने बुलेट सवार परिवार को मारी टक्कर, मासूम बच्ची घायल, भीड़ ने कर दी आरोपी चालक की पिटाई

वीआईपी चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा...Raipur Accident News: Painful road accident at VIP Chowk! Drunk car driver hits a family riding a bullet

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 06:44 AM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 06:52 AM IST

Raipur Accident News | Image Source | IBC24 FIle

HIGHLIGHTS
  • वीआईपी चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा,
  • नशे में धुत कार चालक ने बुलेट सवार परिवार को मारी टक्कर,
  • मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल,

रायपुर: Raipur Accident News: राजधानी के वीआईपी रोड स्थित चौक पर सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। नशे की हालत में तेज रफ्तार से चल रही कार ने एक बुलेट सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Husband Killed His Wife: मामूली विवाद पर कातिल बना पति, गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह

Raipur Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक बेकाबू गति से वाहन चला रहा था और नशे में धुत था। जैसे ही वीआईपी चौक पर पहुंचा, उसने सामने से आ रही बुलेट बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिस पर पति-पत्नी और उनकी छोटी बच्ची सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। स्थिति बिगड़ने से पहले मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ से आरोपी को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।

Read More: Viral Video: जया बच्चन का वीडियो वायरल, हाथ मिलाने गई महिला का हाथ झिटक कर भगाया

Raipur Accident News: आरोपी को फिलहाल तेलीबांधा थाना क्षेत्र की पुलिस कस्टडी में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं घायल बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे गंभीर देखत-रेख में रखा गया है। परिजनों के अनुसार, बच्ची को सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं।

रायपुर में यह हादसा कहां और कब हुआ?

यह दर्दनाक हादसा रायपुर के वीआईपी रोड स्थित चौक पर सोमवार देर शाम हुआ, जब एक नशे में धुत कार चालक ने बुलेट सवार परिवार को टक्कर मार दी।

हादसे में कौन-कौन घायल हुआ है?

बुलेट बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनकी मासूम बच्ची को टक्कर लगी, जिनमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार चालक को पकड़ लिया गया है क्या?

हां, हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है।

क्या आरोपी नशे में था?

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, कार चालक नशे में था और बेकाबू गति से गाड़ी चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।

पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।