Viral Video: जया बच्चन का वीडियो वायरल, हाथ मिलाने गई महिला का हाथ झिटक कर भगाया
Jaya Bachchan video goes viral: एक महिला जया बच्चन से हाथ मिलाने पहुंचती है, लेकिन जया बच्चन ने उसका हाथ झिटक कर भगा दिया। यह वीडियो देखकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
image source: Mr Sinha X
- जया बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल
- जया बच्चन से हाथ मिलाने पहुंचती है एक महिला
मुंबई। Jaya Bachchan video goes viral, सोशल मीडिया में बिग बी यानि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि एक महिला जया बच्चन से हाथ मिलाने पहुंचती है, लेकिन जया बच्चन ने उसका हाथ झिटक कर भगा दिया। यह वीडियो देखकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस वीडियो को मि.सिन्हा नामक एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें उसने लिखा है कि ”मैं उस महिला को दोषी मानता हूँ। वह तो उसे जानती ही नहीं – यह कितना अहंकारी है? प्रतिक्रिया अप्रत्याशित नहीं थी।”
I blame that lady. She doesn’t even know her — how arrogant is that? The reaction wasn’t unexpected. pic.twitter.com/9wRzKNQyld
— Mr Sinha (@MrSinha_) April 6, 2025

Facebook



