Raipur Chakubaji News: राजधानी में नशेड़ी युवतियों का तांडव, सोसाइटी में चाकूबाजी, तोड़फोड़ और मारपीट से मचा हड़कंप

राजधानी में नशेड़ी युवतियों का तांडव, सोसाइटी में चाकूबाजी, तोड़फोड़ और मारपीट से मचा हड़कंप...Raipur Chakubaji News: Drunk women create

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 08:33 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 08:33 PM IST

Raipur Chakubaji News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजधानी में नशेडी युवतियों ने की चाकूबाजी और मारपीट,
  • युवतियों ने की घर और गाड़ी में तोड़फोड़,
  • आरोपिया किरण सिंह राजपूत और रेशमा किरण ने जमकर मचाया उत्पात,

रायपुर: Raipur Chakubaji News:  राजधानी के एक पॉश इलाके गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी में रविवार रात नशे में धुत दो युवतियों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपी युवतियों किरण सिंह राजपूत और रेशमा किरण ने न केवल सोसाइटी परिसर में तोड़फोड़ की बल्कि सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया। घटना के दौरान गाड़ियों और घर के शीशों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

Read More : Suicide Point Sagar: तालाब बना सुसाइड पॉइंट! लड़की ने कॉरिडोर से लगाई छलांग, वोट क्लब कर्मचारी ने बचाई युवती की जान

Raipur Chakubaji News: जानकारी के अनुसार आरोपी युवतियां अक्सर सोसाइटी परिसर में कुछ युवकों के साथ नशा करती हैं। घटना वाली रात भी वे शराब के नशे में धुत थीं और किसी बात को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया। घटना के समय सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह ने युवतियों को समझाने की कोशिश की लेकिन आरोप है कि दोनों महिलाओं ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

Read More : Ayodhya: अयोध्या में भीड़ में मोबाइल चोरी, फिर UPI से खाते साफ, ऐसे अंजाम देते थे वारदात जामताड़ा गैंग के साइबर ठग

Raipur Chakubaji News: विवाद इतना बढ़ गया कि युवतियों ने पहले तो राजेश सिंह के सिर पर हमला किया और फिर चेहरे पर चाकू मार दिया। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आज़ाद चौक थाना टीम ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है।

नशे में धुत युवतियों ने गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी में क्या किया?

नशे में युवतियों ने सोसाइटी में तोड़फोड़ की और सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह पर चाकू से हमला किया।

रायपुर में गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी के विवाद में कौन-कौन आरोपी हैं?

किरण सिंह राजपूत और रेशमा किरण मुख्य आरोपी हैं।

पुलिस ने नशे में युवतियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने दोनों युवतियों को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की।

गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी में हुई घटना में घायल कौन हुआ?

सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह चाकू से घायल हुए हैं।

क्या नशे में युवतियों का यह पहला विवाद था?

सूचना के अनुसार, दोनों अक्सर सोसाइटी परिसर में नशा करती थीं और विवाद में फंसी हैं।