Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Club Raid | Image Source | IBC24
रायपुर: Raipur Club Raid: राजधानी में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक पब, बार और होटलों में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच और तेलीबांधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
Read More : CG Vyapam Recruitment: छत्तीसगढ़ में 880 पदों पर निकली भर्ती, आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख
Raipur Club Raid: इस कार्रवाई के दौरान LOD और On the Rocks क्लब सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों पर नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई। दोनों क्लबों के मैनेजर और कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार-रविवार दरमियानी रात को क्राइम ब्रांच ने इन क्लबों कैफे और बार में दबिश दी। अवैध रूप से शराब पिलाने और समय के पूर्व खोलने को लेकर तेलीबांधा थाना पुलिस ने सभी पर प्रतिबंधात्मक धाराओ में कार्रवाई की है।
Read More : Satna Road Accident: एमपी में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 घायल, बाल-बाल बचे सभी लोग
तेलीबांधा थाना पुलिस द्वारा संबंधित प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। छापेमारी में जिन प्रतिष्ठानों को चिह्नित किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं – LOD क्लब, On The Rocks (OTR), शगुन फार्म्स, दिया कैफे, Back & Bachelors कैफे, 007 कैफे, DDLJ कैफे, Zook बार, Shimmers क्लब, Hyper क्लब, IP क्लब, Titoz क्लब, Club पियानो Queen क्लब, The Music क्लब, Sheetal International , Green Grade नीलम, Mouka क्लब, Pariso क्लब, Elsewhere क्लब, Keshnova क्लब, Gillette बार, C क्लब, Apna Adda रेस्टोरेंट, Aditya Farms , Tetwa क्लब (एम.जी. रोड)।
Raipur Club Raid: क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह छापेमारी की गई थी। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई इस छापेमारी से होटल और क्लब संचालकों में हड़कंप मच गया है।