CG Vyapam Bharti Last Date, image source: ibc24
CG Vyapam Bharti Last Date: छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती के लिए आज 30 जून को आवेदन करने की आखिरी तारीख है। जारी भर्ती के अनुसार 880 पदों पर भर्ती होना है, जिसमें लेबोरेटरी अटेंडेंट, चपरासी, वॉचमैन और सफाईकर्मी का चयन किया जाना है। सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खबर यह है कि वे बिना देर किए तुरंत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आवेदन से पहले विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
पद का नाम पदों की संख्या
लेबोरेटरी अटेंडेंट 430 पद
चपरासी 210 पद
गार्ड/वॉचमैन 210 पद
सफाईकर्मी 30 पद
कुल पद 880 पद
CG Vyapam Recruitment, छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती के तहत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तारीख 3 अगस्त 2025 तय की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 28 जुलाई 2025 से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता पदानुसार निर्धारित की गई है। लेबोरेटरी अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। जबकि चपरासी, वॉचमैन और सफाईकर्मी जैसे अन्य पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 5वीं पास निर्धारित की गई है।
इस भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि SC/ST, OBC और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 350 रुपये, OBC वर्ग के लिए 250 रुपये और SC/ST/PH वर्ग के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर संबंधित भर्ती विज्ञापन (Notification) को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
अब “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता आदि सावधानीपूर्वक भरें।
आवश्यक दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर, प्रमाण पत्र आदि) अपलोड करें।
श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
सबमिट करने से पहले आवेदन फॉर्म की सभी जानकारियों की अच्छी तरह से जांच कर लें।
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार आकर्षक वेतनमान प्रदान किया जाएगा। लेबोरेटरी अटेंडेंट पद के लिए वेतन लेवल-3 के तहत ₹18,000 से ₹56,900 प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा। वहीं, चपरासी, वॉचमैन और सफाईकर्मी पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को वेतन लेवल-1 के अनुसार ₹15,600 से ₹49,400 प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा। यह वेतनमान राज्य सरकार के नियमानुसार अन्य भत्तों सहित होगा।
read more: विपक्ष के ‘दबाव’ के आगे झुकी सरकार : आदित्य ठाकरे ने हिंदी को लेकर सरकारी आदेश रद्द किए जाने पर कहा