Raipur Bribery Case: रायपुर में बिजली विभाग का सब-इंजीनियर गिरफ्तार.. नए कनेक्शन के नाम पर ले रहा था 25 हजार की रिश्वत, ACB ने दबोचा
जानकारी के अनुसार, प्रवीण साहू चंगोराभाठा जोन में पदस्थ हैं और उन्होंने चरौदा निवासी बी. शिवाजी राव से थ्री-फेस लाइन कनेक्शन के बदले 25 हजार रुपये की मांग की थी।
Raipur CSPDCL Bribery Case || Image- IBC24 News File
- CSPDCL के इंजीनियर प्रवीण साहू 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए।
- ACB रायपुर ने शिकायत मिलने पर चंगोराभाठा जोन में की कार्रवाई।
- बी. शिवाजी राव से थ्री-फेस कनेक्शन के बदले मांगी गई थी रिश्वत।
Raipur CSPDCL Bribery Case: रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के सहायक अभियंता प्रवीण साहू को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Raipur CSPDCL Bribery Case: जानकारी के अनुसार, प्रवीण साहू चंगोराभाठा जोन में पदस्थ हैं और उन्होंने चरौदा निवासी बी. शिवाजी राव से थ्री-फेस लाइन कनेक्शन के बदले 25 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलने पर ACB रायपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें रिश्वत लेते हुए पकड़ा। फिलहाल ACB द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Facebook



