Raipur Fraud Case: पूर्व मंत्रियों और अफसरों से सांठगांठ? शातिर ठग हसन आबिदी फिर रिमांड पर, खुल सकते हैं कई बड़े राज

Raipur Fraud Case: पूर्व मंत्रियों और अफसरों से सांठगांठ? शातिर ठग हसन आबिदी फिर रिमांड पर, खुल सकते हैं कई बड़े राज

Raipur Fraud Case: पूर्व मंत्रियों और अफसरों से सांठगांठ? शातिर ठग हसन आबिदी फिर रिमांड पर, खुल सकते हैं कई बड़े राज

Raipur Fraud Case | Image Source | IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: July 6, 2025 / 07:42 am IST
Published Date: July 6, 2025 7:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • ईडी अफसर बनकर करोड़ों की ठगी,
  • हसन आबिदी फिर रिमांड पर,
  • नेताओ-अफसरों से लिंक की जांच में जुटी पुलिस,

रायपुर: Raipur Fraud Case:  राजधानी रायपुर में पिछले दिनों महिला पटवारी के पति से एसीबी/ईओडब्ल्यू और ईडी का अधिकारी बताकर लाखों रुपये लेकर ठगी करने वाले शातिर ठग को रायपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए दोबारा पुलिस रिमांड पर लिया है।

Read More : Satna Viral Video: फिल्मी अंदाज में चलती बाइक में युवकों ने लहराया कट्टा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप, पुलिस को खुलेआम दी चुनौती

Raipur Fraud Case:  दरअसल पिछले दिनों आरोपी ठग हसन आबिदी की गिरफ्तारी के बाद शहर में कई ग़रीबों को मकान दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की शिकायतें सामने आई थीं जिसकी पूछताछ के लिए टिकरापारा थाना पुलिस ने शनिवार को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में प्रस्तुत किया था। कोर्ट ने आवेदन स्वीकार करते हुए आरोपी ठग हसन आबिदी को जेल से तीन दिन के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के समय आरोपी ने कई नेताओं से अच्छे संबंध बताकर शहर के कई ग़रीबों को मकान और ज़मीन सस्ते दामों में दिलवाने के नाम पर पैसे लिए थे।

 ⁠

Read More : Kanak Patidar Viral Video: “अब नहीं मिलूंगी…” कनक पाटीदार का वीडियो देख भावुक हुए लोग, 2 जुलाई से लापता, ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

Raipur Fraud Case:  साथ ही पुलिस को कुछ ऐसी जानकारियाँ मिली हैं कि आरोपी ने पूर्व के कई बड़े मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इसी की तफ्तीश के लिए पुलिस ने आरोपी शातिर ठग को पुलिस रिमांड पर लिया है। फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने की संभावना जताई गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।