Publish Date - July 5, 2025 / 08:50 PM IST,
Updated On - July 5, 2025 / 08:50 PM IST
Satna Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सतना में कट्टा लहराते बाइक सवार,
वायरल हुआ बदमशों का वीडियो,
पुलिस को दी खुली चुनौती,
सतना: Satna Viral Video: सतना में कानून व्यवस्था को खुलेआम ठेंगा दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक एक बाइक पर सवार होकर हाथ में कट्टा लहराते हुए फिल्मी अंदाज में घूमते नजर आ रहे हैं। इनका अंदाज ऐसा है जैसे किसी फिल्मी सीन की शूटिंग चल रही हो, मगर यह हकीकत है और ये नवयुवक अपने आप को बड़ा अपराधी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
Satna Viral Video: यह वीडियो धनंजय सिंह नामक इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि दोनों युवक बाइक पर बैठे हैं और एक युवक हाथ में कट्टा लहराते हुए फिल्मी स्टाइल में कैमरे की ओर देखकर इशारे कर रहा है।जिस बाइक पर वे सवार हैं उसका रजिस्ट्रेशन नंबर सतना जिले का है जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह करतूत सतना के ही किसी इलाके में अंजाम दी गई है।
Satna Viral Video: वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। इन युवकों के हाथ में अवैध हथियार (कट्टा) कहां से आया?क्या स्थानीय असामाजिक तत्वों के पास खुलेआम हथियार उपलब्ध हैं? और सबसे बड़ा सवाल क्या इन्हें कानून का कोई डर नहीं है?इस वीडियो को देख कर स्पष्ट होता है कि ये युवक न केवल पुलिस और प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं बल्कि इलाके में दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं।
सतना वायरल वीडियो में दो युवक बाइक पर सवार होकर हाथ में कट्टा लहराते दिख रहे हैं। इनमें से एक की इंस्टाग्राम आईडी "धनंजय सिंह" से यह वीडियो पोस्ट किया गया है। पुलिस इनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
"सतना वायरल वीडियो" में दिख रहा कट्टा क्या असली था?
वीडियो में जो हथियार (कट्टा) दिखाया गया है, वह प्रथम दृष्टया असली प्रतीत हो रहा है। पुलिस इसकी पुष्टि जांच के बाद करेगी और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह हथियार इन युवकों के पास कहां से आया।
"सतना वायरल वीडियो" को लेकर पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
सतना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
"सतना वायरल वीडियो" में बाइक नंबर से क्या पता चला है?
वीडियो में दिख रही बाइक का नंबर सतना जिले का है, जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि घटना सतना जिले की ही है। बाइक की जानकारी के आधार पर भी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
"सतना वायरल वीडियो" क्या कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है?
जी हां, यह वीडियो कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाता है। खुलेआम हथियार लहराना, उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पुलिस व प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है, जिस पर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।