Raipur Girlfriend Dispute Firing: प्यार में चोट खाए आशिकों का कारनामा! गर्लफ्रेंड के चक्कर में दो प्रेमियों ने कर दिया ये कांड, परिवार को भी मिल गई सजा, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

प्यार में चोट खाए आशिकों का कारनामा...Raipur Girlfriend Dispute Firing: The act of lovers hurt in love! Two lovers committed this crime

Raipur Girlfriend Dispute Firing: प्यार में चोट खाए आशिकों का कारनामा! गर्लफ्रेंड के चक्कर में दो प्रेमियों ने कर दिया ये कांड, परिवार को भी मिल गई सजा, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

Raipur Girlfriend Dispute Firing | Image Source | IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: March 7, 2025 / 09:53 am IST
Published Date: March 7, 2025 9:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • गर्लफ्रेंड और प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद,
  • गर्लफ्रेंड विवाद में गोली चलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार,
  • पिस्टल, 12 बोर बंदूक, 315 स्नाइपर रायफल, चाकू, थार समेत जिंदा कारतूस बरामद,

रायपुर: Raipur Girlfriend Dispute Firing: छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में गर्लफ्रेंड और प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में गोली चलाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल, 12 बोर बंदूक, 315 स्नाइपर रायफल, चाकू, थार और सफारी वाहन समेत जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Read More :Korba Pali Blind Murder: लिव-इन की प्रेमिका कर रही थी पैसे के मांग.. तंग आकर प्रेमी ने रची हत्या की साजिश, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

कैसे हुआ विवाद और गोलीबारी?

Raipur Girlfriend Dispute Firing: एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया की आरोपी जसपाल सिंह और पीड़ित पक्ष का युवक एक ही लड़की को पसंद करते थे। इसी को लेकर दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। बुधवार को मोबाइल पर दोनों के बीच बहस हुई और गुरुवार को मिलने की बात तय हुई। जसपाल सिंह अपने पिता और चाचा के साथ थार और सफारी गाड़ियों में वहां पहुंचा। थार में रायफल और जरनैल सिंह के पास पिस्टल रखी हुई थी। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया, जसपाल ने गाड़ी से रायफल और जरनैल ने पिस्टल निकाल ली और पीड़ित पक्ष को धमकाया। जसपाल ने दो राउंड फायरिंग की और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। रायपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपी जरनैल सिंह (57 वर्ष), अभिजोत सिंह रखराज (27 वर्ष), जसपाल सिंह रंधावा (27 वर्ष), हरप्रीत सिंह (47 वर्ष) को गिरफ्तार किया हैं। इन सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और जान से मारने के प्रयास समेत अन्य धाराओं में थाना तेलीबांधा में मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

Read More : Mahakumbh Sailor Earn 30 Crore: क्या वाकई महाकुंभ में नाविक ने कमाए 30 करोड़ रुपये?.. अखिलेश ने पूछा, ‘कितना मिला सरकार को जीएसटी?’

कैसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी?

Raipur Girlfriend Dispute Firing: इस पूरी घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने VIP चौक और मोवा चौक पर नाकेबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और बरामद कारतूस की खपत की जांच की जा रही है। अवैध रायफल की खरीदी के स्रोत की भी जांच जारी है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जब्त किए गए हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। आरोपियों के अपराध इतिहास और अवैध हथियारों की खरीद की विस्तृत जांच होगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।