LPG Price in Raipur: आज से लागू होगी LPG की बढ़ी कीमतें.. 50 रुपये के इजाफे के साथ मिलेगा घरेलू सिलेंडर, जानें रायपुर में क्या होंगे दाम

एआईसीसी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, "LPG गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी, मोदी जी… इस बार तो महँगाई का चाबुक “उज्जवला” की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया। लूट, वसूली, हेराफेरी…सब मोदी सरकार के पर्याय बन चुके हैं।"

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 07:36 AM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 07:37 AM IST

LPG prices increased by Rs 50 across India || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी।
  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पर भी बढ़ोतरी लागू।
  • विपक्ष ने सरकार पर महंगाई को लेकर साधा निशाना।

LPG prices increased by Rs 50 across India: नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से सोमवार को कहा कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी।

Read More: Grenade attack on Manoranjan Kalia House: पूर्व मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक, अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये होगी।

आज से होगी नए कीमतें लागू

LPG prices increased by Rs 50 across India: बहरहाल केंद्र के इस फैसले को आज से लागू किया जाएगा यानि आज से वितरक बढ़ीं हुई कीमतों के उपभोक्ताओं को सिलेंडर मुहैय्या कराएँगे। इस नए फैसले से उज्ज्वला गैस हितग्राहियों को भी झटका लगा है। बात करें मौजूदा कीमतों की तो भोपाल में एलपीजी की कीमत 858.50, रायपुर में 924 रुपए जबकि देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी की कीमत 853 रुपए हो गये है।

कांग्रेस ने खोला मोर्चा

सरकार के इस फैसले पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, आखिरकार मोदी जी ने दिया “tariffs” का करारा जवाब! पेट्रोल-डीज़ल पर tax और गैस सिलेंडर का दाम और बढ़ा दिया। महंगाई से त्रस्त जनता को सरकारी लूट का एक और तोहफ़ा पकड़ा दिया!”

Read Also: Chhattisgarh Political News: दो कांग्रेसी पार्षदों ने बदला खेमा.. भाजपा में हुए शामिल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने ओढ़ाया भगवा गमछा

LPG prices increased by Rs 50 across India: इसी तरह एआईसीसी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, “LPG गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी, मोदी जी… इस बार तो महँगाई का चाबुक “उज्जवला” की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया। लूट, वसूली, हेराफेरी…सब मोदी सरकार के पर्याय बन चुके हैं।”

❓ 1. एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत क्या है?

सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत अब ₹853 हो गई है (पहले ₹803 थी)। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए यह कीमत ₹553 हो गई है (पहले ₹503 थी)।

❓ 2. यह कीमत बढ़ोतरी कब से लागू हुई है?

यह नई दरें 1 अप्रैल से पूरे देश में लागू कर दी गई हैं। उपभोक्ताओं को अब सिलेंडर इन्हीं बदली हुई कीमतों पर मिलेगा।

❓ 3. क्या उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कोई राहत मिलेगी?

इस बार की बढ़ोतरी में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी राहत नहीं मिली है। उनके लिए भी ₹50 की बढ़ोतरी की गई है, जिससे उन्हें अब ₹553 प्रति सिलेंडर चुकाना होगा।