Publish Date - June 19, 2025 / 06:35 PM IST,
Updated On - June 19, 2025 / 06:35 PM IST
Raipur Love Jihad | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
धरसींवा लव जिहाद मामला,
6 महीने से नाबालिग लापता,
विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनी,
रायपुर: Raipur Love Jihad: धरसींवा में लव जिहाद मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भगवती शर्मा ने सख्त चेतावनी दी है।
Raipur Love Jihad: विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भगवती शर्मा ने कहा कि 6 महीने से अधिक समय बीत चुका है लेकिन न तो नाबालिग लड़की बरामद की जा सकी है और न ही आरोपी साबिर खान के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। उल्टा आरोपी के परिजन पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं और उस इलाके के सरपंच भी आरोपी के पक्ष में पीड़ित परिवार पर दबाव डाल रहे हैं।
Raipur Love Jihad: भगवती शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अगर 21 जून तक नाबालिग लड़की बरामद नहीं की गई और आरोपी पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उसके बाद भी अगर कोई परिणाम नहीं निकला तो पूरे प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद आंदोलन शुरू करेगी। विहीप रायपुर के जिला अध्यक्ष भगवती शर्मा ने कहा कि पूरा मामला लव जिहाद का है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। नाबालिग लड़की 31 दिसंबर से गायब है और उसकी माता-पिता से बात तक नहीं करवाई गई है।
धरसींवा में एक नाबालिग लड़की 31 दिसंबर से लापता है, जिसमें आरोपी साबिर खान पर लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का आरोप है। विश्व हिंदू परिषद इस मामले को लव जिहाद मानते हुए कार्रवाई की मांग कर रही है।
क्या पुलिस ने धरसींवा लव जिहाद मामले में कोई कार्रवाई की है?
इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से विश्व हिंदू परिषद ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
विश्व हिंदू परिषद ने धरसींवा मामले में क्या कदम उठाने की चेतावनी दी है?
अगर 21 जून तक नाबालिग लड़की नहीं मिली और आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो विश्व हिंदू परिषद एसपी कार्यालय का घेराव करेगी और फिर पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।
धरसींवा मामले में आरोपी और पीड़ित परिवार की स्थिति क्या है?
आरोपी के परिजन पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं और इलाके के सरपंच भी आरोपी के पक्ष में दबाव बना रहे हैं, जिससे परिवार परेशान है।
सरकार और प्रशासन इस मामले में क्या कर रहे हैं? है।
गृहमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन अब तक लड़की बरामद नहीं हुई है और पुलिस जांच धीमी चल रही