Raipur news: रायपुर के मरीन ड्राइव में अब मॉर्निंग-इवनिंग वाक के लिए लोगों को देना होगा पैसा! कार-बाइक पार्किंग पर लगेगा शुल्क
Raipur news: नगर निगम ने मरीन ड्राइव में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग शुल्क लागू कर दिया है। निगम द्वारा लगाए गए बोर्ड के अनुसार अब यहां वाहन पार्क करने पर शुल्क देना अनिवार्य होगा।
raipur marine drive parking fees, image source: social media
- रायपुर-तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव से जुड़ी बड़ी खबर
- मरीन ड्राइव में लोगों को अब देना होगा पार्किंग शुल्क
- कार पार्किंग के लिए 4 घंटे का 20 रुपए
- बाइक और स्कूटी के लिए 10 रुपए देनें होंगे
- नगर निगम के राजस्व विभाग का तुगलकी आदेश
Raipur news: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम ने मरीन ड्राइव में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग शुल्क लागू कर दिया है। निगम द्वारा लगाए गए बोर्ड के अनुसार अब यहां वाहन पार्क करने पर शुल्क देना अनिवार्य होगा।
हजारों की संख्या में लोग जाते हैं वॉक करने
नए आदेश के तहत कार पार्किंग के लिए 4 घंटे का शुल्क 20 रुपये, जबकि बाइक और स्कूटी के लिए 10 रुपये निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि मरीन ड्राइव पर सुबह और शाम के समय हजारों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए पहुंचते हैं।
फैसले से आम लोगों में रोष
नगर निगम के इस फैसले से आम लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य के लिए सैर करने आने वालों से भी अब अप्रत्यक्ष रूप से पैसा वसूला जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम के राजस्व विभाग के इस फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया है।
मरीन ड्राइव जैसे सार्वजनिक स्थल पर पार्किंग शुल्क लगाए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। अब देखना होगा कि जनता के विरोध के बाद नगर निगम इस फैसले पर कोई पुनर्विचार करता है या नहीं।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG News: लोक-संस्कृति के रंग में रंगे मुख्यमंत्री साय, गढ़बेंगाल घोटुल पहुंचकर बस्तर की विरासत को किया नमन
- CM Vishnu Deo Sai Narayanpur Visit : जवानों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नारायणपुर बटालियन में साथ बैठकर किया डिनर, बोले- “आपके साहस से ही लौट रही शांति”
- CM Vishnu Deo Sai Abujhmar visit : बालक आश्रम का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम साय, मौके पर ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति दी

Facebook


