Raipur news: रायपुर के मरीन ड्राइव में अब मॉर्निंग-इवनिंग वाक के लिए लोगों को देना होगा पैसा! कार-बाइक पार्किंग पर लगेगा शुल्क

Raipur news: नगर निगम ने मरीन ड्राइव में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग शुल्क लागू कर दिया है। निगम द्वारा लगाए गए बोर्ड के अनुसार अब यहां वाहन पार्क करने पर शुल्क देना अनिवार्य होगा।

Raipur news: रायपुर के मरीन ड्राइव में अब मॉर्निंग-इवनिंग वाक के लिए लोगों को देना होगा पैसा! कार-बाइक पार्किंग पर लगेगा शुल्क

raipur marine drive parking fees, image source: social media

Modified Date: January 30, 2026 / 11:49 pm IST
Published Date: January 30, 2026 11:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर-तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव से जुड़ी बड़ी खबर
  • मरीन ड्राइव में लोगों को अब देना होगा पार्किंग शुल्क
  • कार पार्किंग के लिए 4 घंटे का 20 रुपए
  • बाइक और स्कूटी के लिए 10 रुपए देनें होंगे
  • नगर निगम के राजस्व विभाग का तुगलकी आदेश

Raipur news: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।  नगर निगम ने मरीन ड्राइव में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग शुल्क लागू कर दिया है। निगम द्वारा लगाए गए बोर्ड के अनुसार अब यहां वाहन पार्क करने पर शुल्क देना अनिवार्य होगा।

हजारों की संख्या में लोग जाते हैं वॉक करने

नए आदेश के तहत कार पार्किंग के लिए 4 घंटे का शुल्क 20 रुपये, जबकि बाइक और स्कूटी के लिए 10 रुपये निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि मरीन ड्राइव पर सुबह और शाम के समय हजारों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए पहुंचते हैं।

फैसले से आम लोगों में रोष

नगर निगम के इस फैसले से आम लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य के लिए सैर करने आने वालों से भी अब अप्रत्यक्ष रूप से पैसा वसूला जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम के राजस्व विभाग के इस फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया है।

मरीन ड्राइव जैसे सार्वजनिक स्थल पर पार्किंग शुल्क लगाए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। अब देखना होगा कि जनता के विरोध के बाद नगर निगम इस फैसले पर कोई पुनर्विचार करता है या नहीं।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com