Raipur News: फरार तोमर बंधुओं को बड़ा झटका! वीरेंद्र-रोहित की अग्रिम जमानत खारिज, पुलिस ने दोनों पर रखा है इनाम
Raipur News: फरार तोमर बंधुओं को बड़ा झटका! वीरेंद्र-रोहित की अग्रिम जमानत खारिज, पुलिस ने दोनों पर रखा है इनाम
Raipur News/Image Source: IBC24
- तोमर बंधुओं को कोर्ट का झटका
- अग्रिम जमानत खारिज,
- पुलिस ने लगाया इनाम
रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर के फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर को बड़ा झटका लगा है। बिलासपुर हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की कोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं। दोनों तोमर बंधु पिछले कई महीनों से फरार हैं।
Raipur News: बता दें कि रायपुर पुलिस ने तोमर बंधू को फरार घोषित कर इनाम भी जारी किया था। आज बिलासपुर हाई कोर्ट में बचाव पक्ष से सतीश चंद वर्मा और सरकार की तरफ से डॉ. सौरभ कुमार पांडे ने पैरवी की। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिकाओं को खारिज करने का निर्णय लिया। बता दें कि बिलासपुर HC के चीफ जस्टिस की कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज की हैं।

Facebook



