Raipur News: राजधानी में ममता हुई शर्मसार! झाड़ियों में मिली दो माह की नवजात, ऐसे पड़ी लोगों की नजर
ममता हुई शर्मसार! झाड़ियों में मिली नवजात...Raipur News: Mamta was embarrassed! Newborn found in bushes... was born two months ago
Raipur News | Image Source | IBC24 File
- राजधानी में फिर इंसानियत हुई शर्मसार,
- 2 माह की मासूम बच्ची झाड़ियों में लावारिस हालत में पड़ी मिली,
- झाड़ियों से आई रोने की आवाज, बचाई गई मासूम,
रायपुर : Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अमलेश्वर में ग्रीन अर्थ सिटी के पास एक 2 माह की मासूम बच्ची झाड़ियों में लावारिस हालत में पड़ी मिली। यह घटना इंसानियत को झकझोर देने वाली है।
झाड़ियों से आई रोने की आवाज
Raipur News: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स ने जब झाड़ियों से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वह नजदीक जाकर देखने लगे। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो पाया कि एक झोले में एक मासूम बच्ची को लावारिस हालत में फेंक दिया गया था।
108 एंबुलेंस स्टाफ ने दिखाई संवेदनशीलता
Raipur News: स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 स्टाफ की टीम ने बच्ची को तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। बच्ची की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी देखभाल कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची को यहां किसने और क्यों फेंका? पुलिस परिवार या जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है।

Facebook



