Raipur News: “स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे CM साय

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के इंदौर से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय वर्चुअल जुड़ेंगे।

Raipur News: “स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे CM साय

Raipur News/ image source: IBC24

Modified Date: September 17, 2025 / 08:25 am IST
Published Date: September 17, 2025 8:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर- "स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार" अभियान का शुभारंभ आज
  • कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे CM विष्णु देव साय
  • इंदौर से PM मोदी अभियान का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी रहेंगी मौजूद

Raipur News: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन किया जा रहा है। वहीं आज इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के इंदौर से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। इसके साथ ही पीएम राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का भी शुभारंभ करेंगे।

Read More: PM Modi in Madhya Pradesh: 10:55 में इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे PM मोदी.. आज जन्मदिन पर करेंगे महिलाओं और बच्चों के लिए देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत

कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे CM विष्णु देव साय

Raipur News: छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर में कृषि महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। इसी कार्यक्रम के जरिए सीएम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ में वर्चुअली शामिल होंगे।

 ⁠

क्या है स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान ?

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत प्रदेशभर में 7,500 से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं और बच्चों के उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, क्षय रोग, कुष्ठ जैसी बीमारियों की शुरुआती जांच और उपचार किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जांच, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड वितरण, बच्चों का टीकाकरण और किशोरी बालिकाओं के लिए पोषण एवं मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे।

राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में क्या होगा ?

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विशेष गतिविधियां जैसे पोषण पंचायतें, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत स्तर पर सामुदायिक सहभागिता, स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श और मातृ-शिशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। पात्र महिलाओं का विशेष पंजीकरण कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। साथ ही, मिलेट्स और स्थानीय पौष्टिक खाद्य जैसे कोदो, कुटकी, रागी को अपनाने के लिए महिलाओं और परिवारों को प्रेरित किया जाएगा। बच्चों की परवरिश में पुरुषों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Read More: PM Modi MP Visit: PM मोदी का आज 75वां जन्मदिन, MP को ऐतिहासिक उपहार देंगे पीएम

सीएम साय ने क्या कहा ?

Raipur News: मुख्यमंत्री श्विष्णुदेव साय का कहना है कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की वास्तविक आधारशिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महिला और बाल स्वास्थ्य को लेकर जो राष्ट्रीय अभियान प्रारंभ हो रहा है, वह हर घर और हर समाज को नई शक्ति देगा। छत्तीसगढ़ में इस अभियान और राष्ट्रीय पोषण माह को हम सभी के सामूहिक प्रयास और सामाजिक सहयोग से एक सफल जन आंदोलन बनाएंगे। पंचायत प्रतिनिधियों, नगरीय निकायों, महिला मंडलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवाओं और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी से यह संदेश हर गांव और हर शहर तक पहुँचेगा”।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।