Raipur News: ऊपर जा रही थी लिफ्ट… 7वीं मंजिल पर पहुंचते ही अचानक टूटकर नीचे आ गिरी! इतने लोग थे सवार, CCTV देखकर कांप उठेगी रूह

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा सामने आया। शहर की इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में स्थित D ब्लॉक की लिफ्ट सातवीं मंजिल से अचानक गिर गई।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 10:45 AM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 10:46 AM IST

raipur news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा
  • 7वीं मंज़िल से गिर गई लिफ्ट
  • इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से दो महिलाएं हुई घायल

Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा सामने आया। शहर की इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में स्थित D ब्लॉक की लिफ्ट सातवीं मंजिल से अचानक गिर गई, जिससे दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के दौरान मौजूद लोगों और सीसीटीवी फुटेज में हादसे की भयावहता साफ दिखाई दे दी।

इस तरह से हुआ हादसा

Raipur News: सूत्रों के अनुसार, लिफ्ट ऊपर की ओर जा रही थी और जैसे ही यह सातवीं मंजिल पर पहुंची और पहला दरवाजा खोला गया, लिफ्ट बेकाबू होकर नीचे गिर गई। हादसे की चपेट में आने से दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पास में मौजूद अन्य लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने बताया कि लिफ्ट का नीचे गिरना अचानक हुआ और कोई चेतावनी नहीं मिली। “हमने देखा कि लिफ्ट अचानक 7वीं मंजिल से नीचे गिर गई। अंदर दो महिलाएं थीं, जो गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और उन्हें अस्पताल भेजा गया,” एक निवासी ने बताया।

हादसे का CCTV फुटेज हुआ वायरल

Raipur News: इस हादसे का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट ऊपर की ओर जा रही थी और जैसे ही दरवाजा खोला गया, वह अचानक गिर गई। फुटेज ने इस घटना की भयावहता को उजागर किया है और लोगों में भारी चिंता पैदा कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Gold Rate Today 26 November: शादी के सीजन आते ही सोना फिर 1.28 लाख के पार…अब खरीदें तो हाथ जलेगा, बेचें तो दिल डूबेगा? ऐसा कंफ्यूजन कि ग्राहक रातभर करवटें बदलें!

Road Accident In UP: पलक झपकते ही नहर में समा गई पांच जिंदगियां, पूरे गांव में पसरा मातम, जानें कैसे बुझ गए 5 घरों के चिराग

लिफ्ट हादसा कहाँ हुआ?

रायपुर की इंद्रप्रस्थ सोसाइटी, फेस 2 के D ब्लॉक में।

हादसे में कितनी महिलाएं घायल हुईं?

दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं।

लिफ्ट किस मंज़िल से गिर गई?

सातवीं मंज़िल से बेकाबू होकर नीचे गिर गई।