Raipur Skywalk News News in Hindi || रायपुर स्काईवॉक कब पूरा होगा?

Raipur Skywalk News Updates: रायपुर के स्काईवॉक पर शुरू हुआ ‘वाक युद्ध’.. कहा “नशे का अड्डा बनेगा, ये सरकार के लिए कमीशन खाने का मौका है”..

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 11:46 AM IST
,
Published Date: May 16, 2025 11:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर स्काईवॉक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार ने 37.75 करोड़ की मंजूरी दी।
  • टेंडर प्रक्रिया पूरी, PSA कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य सौंपा गया है।
  • कांग्रेस ने सरकार पर कमीशनखोरी और स्काईवॉक को नशे का अड्डा बनने का आरोप लगाया।

Raipur Skywalk News News in Hindi: रायपुर: शहर के भीतर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए करीब सात साल पहले डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुए स्काईवॉक का काम एक बार फिर प्रारम्भ होने जा रहा है। मौजूदा विष्णुदेव साय की सरकार इस बहुप्रतीक्षित और चर्चित प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। स्काईवॉक को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने 37 करोड़ 75 लाख रुपए की मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट से जुड़ा टेंडर वर्क भी पूरा कर लिया गया है।

रायपुर स्काईवॉक कब पूरा होगा?

Read More: Drone Banned in Marriage: शादियों में ड्रोन से नहीं फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग, प्रशासन ने जारी किया निर्देश

बहरहाल, विवादों में रहे इस स्काईवॉक को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है। इस बड़े परियोजना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सत्तादल पर कई आरोप लगाए है। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े किये है।

Raipur Skywalk News News in Hindi: दीपक बैज ने कहा है कि, स्काईवॉक बनने से कम से कम राजेश मूणत का सपना पूरा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि, यह सरकार के लिए कमीशन खाने का मौका है।

डिप्टी सीएम को दिया जवाब

दीपक बैज ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राजनितिक उद्देश्य से तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने इस काम को रोका था। इस पर दीपक बैज ने कहा कि, दुनिया के अन्य शहरों को देखेंगे तो ट्रैफिक को कम करने के लिए स्काई वॉक का निर्माण होता है,लेकिन हमारे यहां स्काई वॉक नशे का अड्डा बनेगा।

Read Also: Jharkhand News: सीआरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत.. एक की हालत गंभीर, इस हादसे का हुए शिकार 

टेंडर वर्क पूरा

Raipur Skywalk News News in Hindi: गौरतलब है कि, इस प्रोजेक्ट के लिए दो कंपनियों ने टेंडर में हिस्सा लिया था, लेकिन आखिरकार रायपुर की ही PSA कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह काम सौंपा गया है। यह स्काईवॉक प्रोजेक्ट राजधानी रायपुर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। अब उम्मीद की जा रही है कि PSA कंस्ट्रक्शन इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करेगी और शहरवासियों को ट्रैफिक से थोड़ी राहत मिलेगी।

1. रायपुर स्काईवॉक प्रोजेक्ट की लागत कितनी है और किसे निर्माण का कार्य सौंपा गया है?

उत्तर: इस प्रोजेक्ट की लागत 37 करोड़ 75 लाख रुपये है और निर्माण कार्य रायपुर की PSA कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है।

2. स्काईवॉक प्रोजेक्ट का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इस स्काईवॉक का उद्देश्य राजधानी रायपुर के व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम करना और पैदल यात्रियों को सुविधा देना है।

3. स्काईवॉक प्रोजेक्ट को लेकर विवाद क्यों हो रहा है?

उत्तर: कांग्रेस का आरोप है कि यह प्रोजेक्ट कमीशनखोरी का जरिया है और स्काईवॉक नशे का अड्डा बन सकता है, जबकि सरकार का कहना है कि कांग्रेस ने पहले इसे राजनीतिक कारणों से रोका था।