Reported By: Suman Pandey
,Raipur Viral Video/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur Viral Video: रायपुर में पुलिस की सरकारी जीप में शराबखोरी का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस जीप का ड्राइवर और उसके साथ बैठे साथी शराब के नशे में चूर होकर गाड़ी के अंदर सो रहे हैं। घटना की गंभीरता ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना रविवार रात करीब 2 बजे उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पास हुई। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रायपुर पासिंग नंबर वाली स्कॉर्पियो जीप में ड्राइवर सीट पर एक युवक सो रहा था जबकि आगे और पीछे अन्य युवक भी गहरी नींद में थे। गाड़ी के दरवाजे के पास शराब की बोतलें और नमकीन रखी हुई थीं। इस पूरे मामले का वीडियो स्थानीय कांग्रेस नेता ने बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में दिख रहे नशे में धुत ड्राइवर ने शराब पीने की बात स्वीकार की और गाड़ी के अंदर सो रहे अन्य युवकों को भी जगाया।
Raipur Viral Video: कांग्रेस ने इस मामले को लेकर कड़ी आलोचना की है और इसे अराजकता करार दिया है। वहीं आम जनता ने इसे पुलिस की बड़ी सुरक्षा चूक बताया है। इस वीडियो ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस प्रशासन के समक्ष जवाबदेही की चुनौती बढ़ा दी है।
रायपुर में देर रात पुलिस की सरकारी गाड़ी का जो मंजर सामने आया, उसने भाजपा सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है।
रात करीब 2 बजे ड्राइवर और उसका साथी इस कदर शराब के नशे में थे कि गाड़ी चलाने की हालत तक में नहीं थे। pic.twitter.com/pBNQweHvkW
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 15, 2025