Raman Singh Statement: The MLA who sleeps till 11 o'clock will

Raman Singh Statement: “जो विधायक 11 बजे तक सोता है, अगली बार नहीं जागेगा”, रमन सिंह की सियासी क्लास, PA-OSD को दी सख्त नसीहत

जो विधायक 11 बजे तक सोता है, अगली बार नहीं जागेगा...Raman Singh Statement: "The MLA who sleeps till 11 o'clock will not wake up next time

Raman Singh Statement: “जो विधायक 11 बजे तक सोता है, अगली बार नहीं जागेगा”, रमन सिंह की सियासी क्लास, PA-OSD को दी सख्त नसीहत

Raman Singh Statement | Image Source | IBC24


Reported By: Rajesh Raj,
Modified Date: May 30, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: May 30, 2025 4:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रशिक्षण शुरू
  • मंत्री-विधायकों के निज सचिवों, OSD का प्रशिक्षण,
  • सफल विधायक के पीछे सफल पीए की टीम होती है- रमन सिंह

रायपुर: Raman Singh Statement:  छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बड़ा और सख्त बयान देते हुए कहा कि जो विधायक सुबह 11 बजे तक सोते रहते हैं वे अगली बार और ज्यादा सोएंगे, क्योंकि उन्हें कोई नहीं बचा पाएगा। उन्होंने यह बात विधायकों व मंत्रियों के निजी सचिवों, कार्यालय सहायकों और OSD के लिए आयोजित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही।

Read More : Rajnath Singh from INS Vikrant: “पाकिस्तान ने फिर की गलती तो नौसेना भी करेगी प्रहार, फिर उसका क्या होगा… भगवान ही जाने!” INS विक्रांत से राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार

Raman Singh Statement: डॉ. रमन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ढाबों में की गई चर्चाएं पूरे प्रदेश में फैल जाती हैं इसलिए ऐसे बातों से बचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि कुछ पीए अपने ही विधायक को कमजोर करने में लगे रहते हैं जो बेहद निंदनीय है। विधानसभा अध्यक्ष ने निज सचिवों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के 100 से 200 सक्रिय कार्यकर्ताओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और उसमें क्षेत्र में हो रहे बड़े व अच्छे कार्यों की जानकारी नियमित रूप से साझा करें। साथ ही ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाने को भी कहा।

Read More : Archana Singh Controversy: बीजेपी नेत्री पर सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी! बेटी तक को नहीं बख्शा, अब SP से की शिकायत, FIR दर्ज

Raman Singh Statement: डॉ. रमन सिंह ने यह भी कहा कि जहां कम माला पहनाई जाती है वहीं के कार्यकर्ता चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उन क्षेत्रों में नेताओं के कार्यक्रम अवश्य बनाएं। मंत्रियों और विधायकों का प्रदर्शन काफी हद तक उनके निज सचिव और टीम पर निर्भर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की तीन करोड़ की आबादी में से आप 100 लोग चुने गए हैं यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसे गंभीरता से निभाने की आवश्यकता है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।