Reported By: Rajesh Raj
,Raman Singh Statement | Image Source | IBC24
रायपुर: Raman Singh Statement: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बड़ा और सख्त बयान देते हुए कहा कि जो विधायक सुबह 11 बजे तक सोते रहते हैं वे अगली बार और ज्यादा सोएंगे, क्योंकि उन्हें कोई नहीं बचा पाएगा। उन्होंने यह बात विधायकों व मंत्रियों के निजी सचिवों, कार्यालय सहायकों और OSD के लिए आयोजित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही।
Raman Singh Statement: डॉ. रमन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ढाबों में की गई चर्चाएं पूरे प्रदेश में फैल जाती हैं इसलिए ऐसे बातों से बचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि कुछ पीए अपने ही विधायक को कमजोर करने में लगे रहते हैं जो बेहद निंदनीय है। विधानसभा अध्यक्ष ने निज सचिवों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के 100 से 200 सक्रिय कार्यकर्ताओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और उसमें क्षेत्र में हो रहे बड़े व अच्छे कार्यों की जानकारी नियमित रूप से साझा करें। साथ ही ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाने को भी कहा।
Raman Singh Statement: डॉ. रमन सिंह ने यह भी कहा कि जहां कम माला पहनाई जाती है वहीं के कार्यकर्ता चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उन क्षेत्रों में नेताओं के कार्यक्रम अवश्य बनाएं। मंत्रियों और विधायकों का प्रदर्शन काफी हद तक उनके निज सचिव और टीम पर निर्भर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की तीन करोड़ की आबादी में से आप 100 लोग चुने गए हैं यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसे गंभीरता से निभाने की आवश्यकता है।