Ramvichar netam accident news live update: मंत्री रामविचार को कोई बड़ी चोट नहीं.. बातचीत करने की हालत में, सिटी स्कैन और एक्सरे पूरा.. हालत खतरे से बाहर

Ramvichar netam accident news live update

Ramvichar netam accident news live update: मंत्री रामविचार को कोई बड़ी चोट नहीं.. बातचीत करने की हालत में, सिटी स्कैन और एक्सरे पूरा.. हालत खतरे से बाहर

MPPSC Nyay Yatra in Indore | Photo Credit: IBC24 File

Modified Date: November 22, 2024 / 10:09 pm IST
Published Date: November 22, 2024 10:09 pm IST

Ramvichar netam accident news live update: रायपुर: रामविचार नेताम का सिटी स्कैन और एक्सरे पूरा कर लिया गया है। वे पूरी तरह खतरे से बाहर है। उनके कलाई और कुछ अन्य जगहों पर चोट है। टक्कर की वजह से सीने में भी चोट है। उनके सिर पर भी उभार है। फिलहाल वह खरते से पूरी तरह बाहर है और बातचीत करने की हालत में भी है। बहरहाल समर्थक और परिजन रामकृष्ण केयर अस्पताल में जुटे हुए है। रायपुर और बेमेतरा कलेक्टर भी मौके अपर मौजूद है और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

रामविचार नेताम सड़क हादसा

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में उनको हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है।

IAS Officers Promotion-Posting Order: 32 से ज्यादा IAS अफसरों का होगा प्रमोशन.. नए साल पर मिलेगी बड़ी सौगात, शुरू हो रही है DPC प्रक्रिया

 ⁠

मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है।

Ramvichar netam road accident news and updates in hindi: मिली जानकारी के अनुसार धनेली से रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरीडोर बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मारी है, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम खतरे से बाहर हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown