Rasian Girl Sex Racket In Raipur : एक कॉल.. और लड़की तैयार! राजधानी में विदेशी युवतियों की सप्लाई, फोटो दिखाकर रेट तय करते हैं एजेंट

एक कॉल.. और लड़की तैयार! राजधानी में विदेशी युवतियों की सप्लाई..Rasian Girl Sex Racket In Raipur : One call.. and the girl is ready! Agents

Rasian Girl Sex Racket In Raipur : एक कॉल.. और लड़की तैयार! राजधानी में विदेशी युवतियों की सप्लाई, फोटो दिखाकर रेट तय करते हैं एजेंट

Sex Racket Busted In Raipur : IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: February 9, 2025 / 08:08 am IST
Published Date: February 9, 2025 8:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा
  • विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित हो रहा था सेक्स रैकेट
  • डायरी से कई चौंकाने वाले नाम सामने आए

रायपुर: Rasian Girl Sex Racket In Raipur : राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे की जांच में पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। उज्बेकिस्तान की युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले में गहराई से जांच करने पर पुलिस ने एक संगठित सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस रैकेट में विदेशी युवतियों समेत अन्य राज्यों की लड़कियों की संलिप्तता पाई गई है। पुलिस ने इस मामले में दो युवतियों समेत गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Read More : CG Nikay Chunav 2025 : आज रात थमेगा चुनाव-प्रचार का शोर, रैली और जनसभाएं नहीं कर सकेंगे प्रत्याशी, 11 फरवरी को मतदान, जान लीजिए नियम

विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित हो रहा था सेक्स रैकेट

Rasian Girl Sex Racket In Raipur : पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग उज़्बेकिस्तान समेत अन्य देशों और राज्यों से युवतियों को बुलाकर हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को सप्लाई करता था। गिरफ़्तार आरोपियों में गुढियारी निवासी जागेन्द्र उईके उर्फ मोहन और रवि नाम का व्यक्ति शामिल है। इनकी गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि उज्बेकिस्तान से आई युवती के अलावा कई अन्य राज्यों की युवतियों को बुलाकर इस गंदे धंधे में धकेला जाता था।

 ⁠

होटल में छापा, तेलंगाना और त्रिपुरा की युवतियाँ हिरासत में

Rasian Girl Sex Racket In Raipur : पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर सरस्वती नगर स्थित एक नामी होटल में छापा मारा। वहां से तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि गिरफ़्तार आरोपी जागेन्द्र उईके उर्फ मोहन ही इन युवतियों को बुलाकर ग्राहकों तक पहुंचाने का काम करता था। वह ग्राहकों से मोटी रकम वसूल कर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवाता था। गैंग का एक अन्य सदस्य रवि, जो उम्रदराज है, इस गिरोह का अहम हिस्सा था। उसका काम युवतियों को एयरपोर्ट से कार में होटल तक लाना और ग्राहक के बताए स्थान—चाहे वह होटल हो या फार्म हाउस—पर सुरक्षित पहुंचाना था।

Read More : CM Sai Delhi Election Results: ‘छल ज्यादा दिन नहीं चलता, बीजेपी ही कर सकती है जनता का विकास’.. दिल्ली नतीजों पर क्या बोले CM विष्णु देव साय

डायरी से कई चौंकाने वाले नाम सामने आए

Rasian Girl Sex Racket In Raipur : पुलिस को इस गैंग से जुड़ी एक महत्वपूर्ण डायरी मिली है, जिसमें कई देसी-विदेशी युवतियों की तस्वीरें मौजूद हैं। इन तस्वीरों के नीचे कोडवर्ड जैसे ‘चॉकलेट’, ‘लॉलीपॉप’, ‘काजू कतली’ और ‘पिज्जा’ लिखे हुए हैं। इसके अलावा, डायरी में कई रहस्यमय नाम दर्ज हैं, जिनकी पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। इनमें ‘डॉक्टर डैंग’, ‘इंजीनियर बाबू’, ‘बड़े मालिक’ और ‘राजू भाई साहब’ जैसे नाम शामिल हैं।

सेक्स रैकेट का तरीका और पैसों का खेल

Rasian Girl Sex Racket In Raipur : तकनीकी विश्लेषण के दौरान पुलिस ने पाया कि यह गैंग ग्राहकों से पहले 500 रुपये लेकर युवतियों की तस्वीरें शेयर करता था। सौदा तय होने के बाद 30 से 40 हजार रुपये एडवांस में लिए जाते थे। काम पूरा होने के बाद भारतीय युवतियों को 7 से 10 हजार और विदेशी युवतियों को 10 से 20 हजार रुपये दिए जाते थे। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह सिर्फ गिरफ्तार आरोपियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कई प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं। जांच में कुछ और बड़े नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

Read More : CM Vishnu Deo Sai road show: जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ऐतिहासिक रोड शो, भाजपा की प्रचंड जीत दिलाने जनता से की अपील

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच तेज

Rasian Girl Sex Racket In Raipur : फिलहाल, पुलिस ने युवतियों को पीड़िता मानते हुए तेलीबांधा और सरस्वती नगर थानों में पीटा एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किए जाने की संभावना है। यह मामला रायपुर के हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ है, जिसमें विदेशी युवतियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता था। पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।