Sahara India Refund Latest Update: रक्षा बंधन से पहले सहारा के निवेशकों को बड़ी खुशखबरी, खाते में आने लगा फंसे पैसे, पहले चरण में बैंक खाते में आए 10-10 हजार रुपए

Sahara India Refund Latest Update: रक्षा बंधन से पहले सहारा के निवेशकों को बड़ी खुशखबरी, खाते में आने लगा फंसे पैसे

Sahara India Refund Latest Update: रक्षा बंधन से पहले सहारा के निवेशकों को बड़ी खुशखबरी, खाते में आने लगा फंसे पैसे, पहले चरण में बैंक खाते में आए 10-10 हजार रुपए

Sahara Refund Latest Update | Sahara Refund Status Check Online | CRCS-Sahara Refund Portal

Modified Date: August 29, 2023 / 10:42 am IST
Published Date: August 29, 2023 9:51 am IST

रायपुर: Sahara India Refund Latest Update सहारा इंडिया की सोसाइटी में फंसा लोकों का पैसा मिलने लगा है। केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को इसके लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था। इस पोर्टल के जरिए रिफंड क्लेम करने वाले निवेशकों को पहली किस्त जारी कर दी गई है। 6 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा के निवेशकों की पहली किस्त जारी कर दी थी। इसी बीच आज निवेशकों के खातों में रकम वापसी होना शुरू हो गई है।

Read More:Student loan scheme : मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा छात्रों को ऋण

Sahara India Refund Latest Update पहले चरण में 10-10 हजार वापस किए जा रहे हैं। जमा की गई रकम की यह पहली किश्त है। जिम्मेदारों का कहना है कि धीरे-धीरे पूरी रकम वापस की जाएगी। राजधानी में ही ऐसे हजारों लोग हैं जिन्होंने सहारा इंडिया में 10 हजार से 25 लाख रुपए तक जमा करने के अलावा बड़ी रकम के बांड भी खरीदे हैं। प्रदेश के लोगों के लगभग 200 करोड़ और राजधानी के करीब 60 करोड़ रुपए सहारा इंडिया में जमा है। आपको बता दें कि प्रदेश के हजारों लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसके बाद आज से खाते में पैसा आना शुरू हो गया है।

 ⁠

Read More: Ram Van Gaman Tourism: सीएम भूपेश आज चम्पारण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण 

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आपका पैसा सहारा समूह की समितियों में फंसा है तो वापस पाने के लिए आपको रिफंड पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रिफंड पोर्टल पर करना होगा।

Read More: BJP jan ashirwad yatra 2023: पिछली बार जनता ने पत्थर फेंक किया था स्वागत, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस ने कसा तंज 

जो लोग खुद से आवेदन नहीं कर सकते हैं, उनके लिए सरकार ने सभी सीएसी केंद्रों को आवेदकों के मार्गदर्शन की गाइडलाइन जारी की है। आवेदन करने के लिए https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर भी आवेदन करना होगा। इसके अलावा आप सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in से भी सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।