RSS pracharak Shantaram: छत्तीसगढ़ में RSS के पहले प्रचारक शांताराम का निधन.. जागृति मंडल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा पार्थिव शरीर
उन्होंने बैतलपुर, चंदरपुर में शिव मंदिर निर्माण, चिकित्सा सेवाएं और नवागढ़ के शमी गणेश मंदिर पुनर्निर्माण में योगदान दिया।
RSS pracharak Shantaram Passes Away || Image- Vijay Sharma 'X' Handle
- शांताराम सर्राफ का 94 वर्ष की उम्र में निधन
- मदकूधाम में 6 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार
- बैंक की नौकरी छोड़कर बने थे पूर्णकालिक प्रचारक
RSS pracharak Shantaram Passes Away: रायपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रचारक शांताराम सर्राफ का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। आएसएस बैकग्राउंड से आने वाले दिवंगत शांताराम अपने जीवन काल में आरएसएस के जिला, विभाग, प्रांत प्रचारक और क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख जैसे अहम पदों पर रहे और जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया।
नौकरी छोड़कर RSS में हुए थे शामिल
वे भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक पद छोड़कर वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक कार्यकर्ता जुड़े थे। संघ में जिला, विभाग, प्रांत प्रचारक और क्षेत्र संपर्क प्रमुख जैसे दायित्व निभाए। 1990 से उन्होंने मदकू को धार्मिक, सांस्कृतिक और शोध के केंद्र के रूप में विकसित किया।
आज होगा अंतिम संस्कार
RSS pracharak Shantaram Passes Away: पुरातत्वविद अरुण शर्मा के साथ उनकी जोड़ी ने मदकू के वैभव को दोबारा स्थापित किया। उन्होंने बैतलपुर, चंदरपुर में शिव मंदिर निर्माण, चिकित्सा सेवाएं और नवागढ़ के शमी गणेश मंदिर पुनर्निर्माण में योगदान दिया। 6 सितंबर को मदकू में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा।
गृहमंत्री विजय दुःख
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने आरएसएस प्रचारक शांताराम के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय श्री शांताराम जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने अपने जीवन को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए समर्पित किया। उनका योगदान सदैव स्मरणीय और प्रेरणादायी रहेगा। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य व शक्ति दें।”
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय श्री शांताराम जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
उन्होंने अपने जीवन को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए समर्पित किया। उनका योगदान सदैव स्मरणीय और प्रेरणादायी रहेगा।
परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत… pic.twitter.com/3Acv7AOHGC
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) September 5, 2025

Facebook



