Sai Cabinet Meeting: बजट सत्र के बाद साय कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम फैसले पर लग सकती है मुहर

बजट सत्र के बाद साय कैबिनेट की बैठक आज...Sai Cabinet Meeting: Sai Cabinet meeting today after budget session, many important decisions

Sai Cabinet Meeting: बजट सत्र के बाद साय कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम फैसले पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting | Image Source | IBC24


Reported By: Star Jain,
Modified Date: April 17, 2025 / 07:01 am IST
Published Date: April 17, 2025 7:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • साय कैबिनेट की बैठक अहम बैठक आज,
  • 12.46 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में होगी कैबिनेट बैठक,
  • बजट सत्र के बाद पहली बार होगी साय कैबिनेट की बैठक,

रायपुर: Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में बजट सत्र के बाद पहली बार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में साय कैबिनेट की अहम बैठक आज होने जा रही है। यह बैठक दोपहर 12:46 बजे से मंत्रालय स्थित महानदी भवन में आयोजित की जाएगी।

Read More :   Indore News: ढाबे पर खुलेआम जाम छलकाते दिखे कॉलेज स्टूडेंट्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Sai Cabinet Meeting: कैबिनेट की यह बैठक कई नीतिगत और प्रशासनिक निर्णयों को लेकर अहम मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार बैठक में नक्सल मोर्चे की रणनीति पर गहन चर्चा की संभावना है। साथ ही विभिन्न विभागों के बजट आवंटन और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा भी एजेंडे में शामिल है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवस्वीकृत आवासों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया जा सकता है।

 ⁠

Read More :  Train Accident: राजधानी में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा गया लकड़ी का टुकड़ा, अचानक लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक 

Sai Cabinet Meeting: ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा लंबे समय से लंबित मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर भी आज कैबिनेट द्वारा निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। एक और अहम बिंदु है बर्खास्त बीएड शिक्षकों की नियुक्ति जिसे लेकर बैठक में कोई बड़ी राहत या सौगात मिल सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।