छत्तीसगढ़ में बंद होंगी बंदरबाट वाली योजनाएं, BJP नेता ने कहा होगी पूरी वसूली, किसी को बख्शा नहीं जाएगा

former schemes will be closed in Chhattisgarh: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं और मां दंतेश्वरी कोरिडोर में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने जिन योजनाओं का बंदरबांट किया, उसे बंद किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में बंद होंगी बंदरबाट वाली योजनाएं, BJP नेता ने कहा होगी पूरी वसूली, किसी को बख्शा नहीं जाएगा

Former schemes will be closed in Chhattisgarh

Modified Date: December 27, 2023 / 04:22 pm IST
Published Date: December 27, 2023 4:20 pm IST

Former schemes will be closed in Chhattisgarh: रायपुर। भाजपा नेता केदार गुप्ता ने कहा ​कि अब बंदरबांट नहीं चलेगा। नई सरकार में डीएमएफ के कामों पर रोक लगी हैं। डीएमएफ की राशि में घपला हुआ हैं। कांग्रेस ने हर स्तर पर भ्रष्टाचार किया। छत्तीसगढ़ महतारी की तिजोरी का पैसा छत्तीसगढ़ के लोगों, प्रदेश के विकास के लिए है। पैसों का बंदरबांट हुआ है, किसी को बख्शा नहीं जायेगा पूरी वसूली होगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं और मां दंतेश्वरी कोरिडोर में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने जिन योजनाओं का बंदरबांट किया, उसे बंद किया जाएगा।

read more: कर्नाटक : फर्जीवाड़ा मामले में अदालत ने लता रजनीकांत को सशर्त जमानत दी

मां दंतेश्वरी कोरिडोर में भ्रष्टाचार

former schemes will be closed in Chhattisgarh: मां दंतेश्वरी कोरिडोर में डीएमएफ फंड को लेकर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ना गाय को छोड़ा, ना गोबर, ना गौमूत्र को छोड़ा गया। अब दंतेश्वरी कोरिडोर में 20 करोड़ का भ्रष्टाचार सामने आया है। गरीबों को नए साल में मुफ्त में राशन मिलेगा। सीएम साय के इस घोषणा पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात कर आपस में लड़वाना चाहती हैं। पीएम मोदी ने कहा है मैं 4 जातियों गरीब, किसान, महिला और नौजवान को मानता हूं। युवाओं के लिए 1 लाख भर्तियां, महिलाओ के लिए महतारी वंदन योजना, किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी, गरीबों को मुफ्त में चावल दिया जाएगा। ये भाजपा का संकल्प हैं।

 ⁠

read more: Congress Mega Rally: ‘हिंदुस्तान की राजनीति में गिरावट… लोगों को संसद में बोलने की अनुमति नहीं’, पूर्व मंत्री का बड़ा बयान

वहीं कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का दावा हैं कि वो सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी हैं। स्थापना दिवस पर भी लोगों को ढोकर ले जाने की तैयारी है। जिलाध्यक्षों और विधायकों को ढोकर ले जाने की तैयारी है। किसी को खुद से जाने की इच्छा नहीं हैं। किसी के दिल में कांग्रेस के लिए सम्मान नहीं हैं। कांग्रेस का सूर्य का अस्त हो चुका हैं, स्थापना दिवस पर खींच कर ले जा रहे यह बड़े शर्म की बात है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com