Naxal Operation Chhattisgarh: शाह ने किया पास... विपक्ष को क्यों एतराज? नक्सल नीति पर क्या है क्लियर स्टैंड..? देखें रिपोर्ट |Naxal Operation Chhattisgarh

Naxal Operation Chhattisgarh: शाह ने किया पास… विपक्ष को क्यों एतराज? नक्सल नीति पर क्या है क्लियर स्टैंड..? देखें रिपोर्ट

Naxal Operation Chhattisgarh: शाह ने किया पास... विपक्ष को क्यों एतराज? नक्सल नीति पर क्या है क्लियर स्टैंड..? देखें रिपोर्ट

Edited By :   Modified Date:  May 16, 2024 / 09:52 PM IST, Published Date : May 16, 2024/9:52 pm IST

Naxal Operation Chhattisgarh: रायपुर। प्रदेश में साय सरकार आने के बाद नक्सल मोर्चे पर एक के बाद एक मिलती सफलता की केंद्रीय गृहमंत्री ने तारीफ की और कहा की 2 से 3 साल और प्रदेश-देश से नक्सली पूरी तरह साफ होंगे। वहीं, कांग्रेस कहती है दावा गलत है, उल्टे बीजेपी सरकार आते ही नक्सलवाद बढ़ा है। विपक्ष ने एनकाउंटर्स के फेक होने के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई है, जो पीडिया जाकर मुआयना कर चुकी है। सवाल है कि विपक्ष की मंशा क्या है, हर बार मुठभेड़ पर सवाल उठाना कितना ठीक है।

Read more: राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, खोदकर नष्ट की गईं सड़कें

आखिर कब खत्म होगा देश से नक्सलवाद, इस बारे में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिर खुलकर कहा कि 2 से 3 साल में देश नक्सलमुक्त होगा। यानि बीजेपी ये क्लीयर विजन रखती है, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस के नक्सलवाद के खात्मे पर अलग-अलग बयान, क्या सिर्फ सियासत हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन पर गृहमंत्री अमित शाह ने साय सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि साय सरकार के 5 महीने के कार्यकाल के दौरान अब तक 112 नक्सली मारे गए , 375 ने सरेंडर किया और 153 नक्सली अरेस्ट किए गए।

Read more: महिला का पर्स छीनकर मुस्लिम को दे रहे राहुल गांधी ! दीपक बैज ने भाजपा पर साधा निशाना

शाह ने दावा किया कि अगले दो-तीन सालों में देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए शाह ने तंज कसा कि जिसका बुरा समय आता है, भगवान सबसे पहले उसकी मति हर लेता है। इधऱ, CM विष्णुदेव साय और सांसद सुनील सोनी ने छत्तीसगढ़ सरकार के काम की तारीफ के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है। दूसरी तरफ, नक्सल खात्मे पर शाह का दावा और साय सरकार की तारीफ, कांग्रेस को कतई रास नहीं आ रही है।

Read more: Naxalite Encounter in Bijapur: जवानों के ऑपरेशन से कांप रहे लाल आतंकी, बीजापुर में अब तक 40 से अधिक नक्सली हुए ढेर, यहां देखें मृत नक्सलियों का आपराधिक रिकॉर्ड 

पूर्व गृहमंत्री के मुताबिक, प्रदेश बनने के बाद 15 साल तक रमन राज में नक्सवाद खत्म ना हुआ तो अब 2-3 साल में क्या होगा ? PCC चीफ दीपक बैज ने फेक एंकाउंटर मामले में बीजेपी के वार पर कहा कि जहां-जहां गलत होगा कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी, उन्होंने फिर दावा किया कि कांकेर में 3 लोगों को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है तो बीजेपी अब खुलकर दावा कर रही है कि डबल इंजन सरकार के साथ 2 से 3 साल में नक्सलियों का खात्म तय है।

Read more: Pendra News: छात्रा से 12 साल तक करता रहा दुष्कर्म, फिर फरार हुआ टीचर, आज खुद ही आकर किया सरेंडर 

प्रदेश की साय सरकार का साफ संदेश है, या तो नक्सली बातचीत को सामने आएं या सरेंडर कर दें वर्ना फोर्सेज नक्सली मांद में एक्शन को तैयार है। सवाल है बीजेपी सरकार का दावा वाकई पूरा होगा? यहां सवाल ये भी कि विपक्ष का हर बार एनकाउंटर्स पर संदेह करना, सवाल उठाना कितना जायज है, उनका नक्सल खात्मे पर, सरेंडर पर, नक्सल नीति पर क्लियर स्टैंड क्या है?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो