‘नंदकुमार साय मोदी-शाह से भी सीनियर, उन्होंने अटल-आडवाणी के साथ काम किया’, जाने किस कांग्रेस नेता ने की तारीफ

Shiv Dahahriya on Nand kumar say 'नंदकुमार साय मोदी-शाह से भी सीनियर, उन्होंने अटल-आडवाणी के साथ काम किया'

‘नंदकुमार साय मोदी-शाह से भी सीनियर, उन्होंने अटल-आडवाणी के साथ काम किया’, जाने किस कांग्रेस नेता ने की तारीफ

Shiv Dahahriya on Nand kumar say

Modified Date: May 21, 2023 / 09:10 am IST
Published Date: May 21, 2023 9:07 am IST

रायपुर: नंदकुमार साय देश के वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं, कई बार सांसद और विधायक रहे हैं, नंदकुमार साय मोदी-शाह से भी सीनियर हैं और वे अटल-आडवाणी के साथ काम कर चुके हैं। (Shiv Dahahriya on Nand kumar say) यह तमाम बातें कही हैं प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिव कुमार डहरिया ने। मिडिया ने उनसे आदिवासी नेता नंदकुमार साय के पाला बदलने और कांग्रेस में उनके भविष्य को लेकर सवाल किया था।

77 IPS और राज्य पुलिस अधिकारियों का तबादला, इस राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की सूची

मंत्री शिव डहरिया ने कहा की नंदकुमार साय ने अटल-आडवाणी के साथ काम किया है। देश के वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं और कई बार सांसद और विधायक रहे। बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी ने नंदकुमार साय का अपमान किया है।

 ⁠

टीचर्स के जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पहनकर स्कूल आने पर रोक, जारी हुआ आदेश, शिक्षा मंत्री ने दी ये नसीहत

नंदकुमार साय का हुआ अपमान: कांग्रेस

बता दे की नंदकुमार साय ने पिछले महीने पाला बदलते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इस्तीफे में उन्होंने खुद के खिलाफ साजिश रचने के सनसनीखेज आरोप भी लगाए थे। (Shiv Dahahriya on Nand kumar say) इस दलबदल के बाद से कांग्रेस नेता लगातार भाजपा पर नंदकुमार साय और आदिवासियों के अपमान का आरोप मढ़ रही हैं। सीएम भूपेश बघेल ने भी कहा था की बीजेपी नंदकुमार साय का अपमान किया था।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown