Silver Fraud News: त्योहारी सीजन में सतर्क रहें! मिलावटी चांदी के गहने और सिक्के बेच रहे हैं धंधेबाज, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

Silver Fraud News: त्योहारी सीजन में सतर्क रहें! मिलावटी चांदी के गहने और सिक्के बेच रहे हैं धंधेबाज, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

Silver Fraud News: त्योहारी सीजन में सतर्क रहें! मिलावटी चांदी के गहने और सिक्के बेच रहे हैं धंधेबाज, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

Silver Fraud News/Image source: IBC24


Reported By: Star Jain,
Modified Date: September 2, 2025 / 10:44 am IST
Published Date: September 2, 2025 10:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • 1 लाख में बिक रही मिलावटी चांदी,
  • त्योहारी सीजन में कैसे हो रहा है बड़ा धोखा,
  • पक्की रसीद लें और भरोसेमंद दुकानों से ही खरीदें,

रायपुर : Silver Fraud News: त्यौहारी सीजन में बाजार में चांदी के सिक्के या गहने खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहें। दुकान में चमक रहे चांदी के गहने और सिक्के मिलावटी भी हो सकते हैं। धंधेबाज 15 हजार रुपये किलो खरीदकर गिलट और एल्यूमीनियम की मिलावट कर देते हैं। इन गहनों की चमक देखकर लगेगा ही नहीं कि यह मिलावटी भी है। धंधेबाज मिलावट के बाद चांदी के इन गहनों और सिक्कों में भारी छूट दिखाकर 1 लाख रुपये किलो तक बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

Read More : जोखिम भरे हालात में बिजली कर्मचारियों की बहादुरी! 10 फीट पानी में उतरकर बदले इंसुलेटर, घंटों बंद बिजली सप्लाई किया बहाल, वीडियो हुआ वायरल

Silver Fraud News: सराफा मार्केट में सोने और चांदी की डिमांड ही ज्यादा रहती है, सोने के बाद चांदी के बढ़ते दामों ने इनको आम लोगों की पहुंच से दूर बना दिया। मौके का फायदा उठाने के लिए कुछ दुकानदार चांदी के आभूषणों में भारी छूट जैसे ऑफर मार्केट में देने लगे है। इन ऑफर की हकिकत जानने जब हम बाजार पहुंचे तो पता चला की ऑफर में चांदी देने वाले दुकानदार मिलावटी चांदी बेच रहे है । जानकारी के मुताबिक सराफा कारोबार में 15, 45 और 52 टंच का खेल होता है। जैसे, ग्रामीण इलाकों में धंधेबाज 15 टंच वाले चांदी को मिलाकर पूरी तरह से शुद्ध बना देते हैं जबकि शहरी क्षेत्र में ये धंधेबाज 45 और 52 टंच वाली चांदी को शुद्ध चांदी बनाकर उसे अंतरराष्ट्रीय भाव पर बेच रहे है ।

 ⁠

Read More : सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर, अमित शाह से करेंगे मुलाकात, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान पर कह दी ये बड़ी बात

Silver Fraud News: अक्सर ग्राहक खरीद में कच्ची पर्ची की वजह से खुलकर शिकायत नहीं कर पाते। बाजार में बाहरी दुकानदार भी हावी हो गए हैं। सराहा कारोबारियों के मुताबिक ग्राहकों को कच्ची पर्ची की जगह फर्म की पर्ची पर ही खरीदारी करनी चाहिए । साथ ही जहां पर उन्हे भरोसा हो वहीं से खरिदे तो बेहतर होगा। सोने चांदी कि खरिदी बिक्र सीधे तौर पर बहुत कुछ ग्राहक और दुकानदार के बीच विश्वास का संबंध है। चांदी के आभूषणों में आए दिन गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आती हैं। त्यौहार के दौरान अक्सर एसी शिकायते सामने आती है ।

Read More : मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, सिंहस्थ 2028 सहित कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Silver Fraud News: सराफा कारोबारियों के मुताबिक एजेंसियों को सोने के साथ चांदी के धंधेबाजों पर भी जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं ग्राहकों को भी चाहिए की वे अपने पिरिचित दुकान से ही खरिदी किसी भी प्रकार के ऑफर के लालच में आकर खरिदी न करें । सराफा या टंच कारोबारियों के पास सिर्फ 92 टंच की चांदी की जांच करने के लिए मशीन है। इससे कम की चांदी को कारीगर अपने विधि से जांचते हैं। जैसे एसिड व अन्य केमिकल के जरिये चांदी को पूरी तरह से गलाकर तरल कर देते हैं। इसके बाद केमिकल डालकर ही तरल पदार्थ से चांदी के रंग और अन्य धातुओं के मिश्रण का अनुपात आंका जाता है।

Read More : ‘गैर मर्द के साथ पत्नी के लिव-इन रिलेशन’, सुसाइड से पहले छलका पति का दर्द, वायरल वीडियो ने खोले राज

Silver Fraud News: इसी आधार पर इसमें चांदी और अन्य पदार्थों की जांच होती है। ये कारिगर खुद बताते है की उनके पास जो चांदी अभी गलाने के लिए आती है। उसमें शुद्ध चांदी नहीं के बराबर होती है। सब अलग अलग मात्रा में मिलावट वाली होती है । लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच अब चांदी के आभूषणों पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दि गई है । इसलिए धोखे और नुकसान से बचने के लिए बेहतर होगा की लोग सोने की तरह चांदी के आभूषण भी उनकी हालमार्किंग देखकर खरिदे और पक्का बील जरुर लें ।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।