Publish Date - May 15, 2025 / 09:56 PM IST,
Updated On - May 15, 2025 / 09:56 PM IST
Skywalk in Raipur | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
37.75 करोड़ रुपए की मंजूरी सरकार से मिली।
7 साल से अधूरा पड़ा है स्काईवॉक का ढांचा।
PSA कंस्ट्रक्शन को टेंडर के ज़रिए सौंपा गया काम।
रायपुर: Skywalk in Raipur राजधानी रायपुर में पिछले 7 सालों से पड़े अधूरे पड़े स्काईवॉक प्रोजेक्ट को आखिरकार अब मंजूरी मिल गई है। इस बहुचर्चित और विवादित स्काईवॉक को पूरा करने के लिए सरकार ने 37 करोड़ 75 लाख रुपए की मंजूरी दे दी है।
Skywalk in Raipur इस प्रोजेक्ट के लिए दो कंपनियों ने टेंडर में हिस्सा लिया था, लेकिन आखिरकार रायपुर की ही PSA कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह काम सौंपा गया है। आपको बता दें कि 7 साल से अधूरे खड़े ढांचे को पूरा करने लोक निर्माण विभाग (PWD) ने टेंडर प्रक्रिया जारी की थी।
बता दें कि यह स्काईवॉक प्रोजेक्ट राजधानी रायपुर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। अब उम्मीद की जा रही है कि PSA कंस्ट्रक्शन इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करेगी और शहरवासियों को ट्रैफिक से थोड़ी राहत मिलेगी।
रायपुर स्काईवॉक प्रोजेक्ट राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा एक ऊंचा पैदल पुल है, जिससे पैदल यात्रियों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी।
रायपुर स्काईवॉक प्रोजेक्ट अधूरा क्यों है?
यह प्रोजेक्ट पिछले 7 सालों से अधूरा है क्योंकि तकनीकी खामियों, बजट की दिक्कतों और ठेकेदारों के विवादों की वजह से निर्माण रुका हुआ था।
रायपुर स्काईवॉक बनाने में कितना खर्च होगा?
सरकार ने स्काईवॉक को पूरा करने के लिए 37 करोड़ 75 लाख रुपए की मंजूरी दी है।