Morena Crime News
मुरैना: Morena Crime News वैसे तो रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार मासूम व युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से सामने आया है। जहां एक तीन महीने की मासूम के साथ दुषकर्म किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का है। हैरानी की बात ये है कि वारदात को बच्ची की चाचा ने ही दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चाचा ने मासूम को घर से उठाकर ले गया। जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख पुकार सुनकर मां और दादी मौके पर पहुंचे।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। फिलहाल परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। अब पुलिस आरोपी चाचा की तलाशी कर रही है।
मुरैना में 3 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म-बच्ची के चाचा ने दिया घटना को अंजाम #Morena | #MPNews | #MadhyaPradesh | @MPPoliceDeptt https://t.co/XFsfo7DaUm
— IBC24 News (@IBC24News) December 30, 2025