Reported By: Rajesh Mishra
,Sunil Soni Threat Call/Image Source: IBC24
रायपुर: Sunil Soni Threat Call: रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी को साइबर ठगों ने धमकाते हुए डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर ठगने की कोशिश की। सुनील सोनी ने बताया कि दो दिन पहले किसी अज्ञात नंबर से उन्हें फोन आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को आईबी का अधिकारी बताया और कहा कि उनके मोबाइल नंबर का उपयोग कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना में हुआ है।
पहले तो विधायक घबरा गए, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि यह साइबर ठगों की चाल हो सकती है। उन्होंने तुरंत फोन काटकर इस घटना की जानकारी एसएसपी और साइबर क्राइम विभाग को दी। पुलिस ने जिस नंबर से कॉल आया था उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Sunil Soni Threat Call: इस घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि यह घटना स्पष्ट करती है कि अपराधी और अराजक तत्व कितने हावी हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है।