Tennis Tournament Raipur : छत्तीसगढ़ की तनिष्का भटनागर ने मारी बाज़ी! CS7 U-16 और U-18 दोनों वर्ग में जीती ट्रॉफी,जानें उनका जबरदस्त फाइनल स्कोर!
रायपुर में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट में तनिष्का भटनागर ने CS7 U-16 और U-18 दोनों वर्ग में जीत हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।
Tennis Tournament Raipur / Image Credit : IBC24
- रायपुर में तीन दिन का ऑल इंडिया टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट संपन्न हुआ।
- तनिष्का भटनागर ने CS7 U-16 और U-18 दोनों वर्ग में जीत हासिल की।
- फाइनल मुकाबलों में उन्होंने M.P और C.G की खिलाड़ियों को हराकर ट्रॉफी जीती।
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एपिसेम टेनिस एकेडमी ने तीन दिनों के लिए ऑल इंडिया टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित किया था। दिनांक 16/12/25 से 18/12/25 तक आयोजित ऑल इंडिया टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट CS7 U-16 और CS7 U-18 गर्ल्स में छत्तीसगढ़ राज्य की खिलाड़ी तनिष्का भटनागर ने जीत हासिल की। उन्होंने मनुस्मृति सिंह (M.P) के खिलाफ 6/4 और 7/5 स्कोर के साथ CS7 U-16 जीता और जान्हवी शॉ (C.G) के खिलाफ 6/4 और 6/1 स्कोर के साथ CS7 U-18 जीता।



इन्हें भी पढ़ें:-
- गुर्दे की गंभीर बीमारियों का मुकाबला संतुलित और संयमित जीवन से संभव : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
- राकांपा (एसपी) को स्पष्ट कर दिया गया है कि हमें अजित की राकांपा के साथ उसका गठबंधन स्वीकार नहीं:अहीर
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिले 25 कंपनियों के 45 शीर्ष प्रतिनिधि, निवेश की संभावनाओं पर हुई चर्चा

Facebook



