Tehsildar Strike in Chhattisgarh: तहसीलदार-नायब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा, राजस्व के सारे कामकाज ठप

Tehsildar Strike in Chhattisgarh: तहसीलदार-नायब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा, राजस्व के सारे कामकाज ठप Raipur News

Tehsildar Strike in Chhattisgarh: तहसीलदार-नायब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा, राजस्व के सारे कामकाज ठप

Tehsildar Strike in Chhattisgarh/Image Source: IBC24


Reported By: Rajesh Raj,
Modified Date: August 1, 2025 / 07:45 am IST
Published Date: August 1, 2025 7:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • तहसीलदार-नायब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी,
  • अनिश्चितकालीन हड़ताल से सारे राजस्व कामकाज ठप,
  • राजस्व न्यायालय बंद, आय-जाति प्रमाण पत्र बनने का काम भी रुका,

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। प्रदेशभर में राजस्व विभाग का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे न केवल राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही रुकी है बल्कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों का निर्माण भी ठप पड़ गया है।

Read More : आज से बिना हेमलेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सभी पंपों में प्रशासन का सख्त आदेश लागू, जान लीजिए क्या है नया नियम

Tehsildar Strike in Chhattisgarh:  हड़ताल के चलते डिजिटल फसल सर्वेक्षण, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे जरूरी कार्य भी प्रभावित हुए हैं। आम लोगों को तहसीलों में जरूरी कामों के लिए भटकना पड़ रहा है लेकिन कहीं से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। तहसीलदार संघ की प्रमुख मांग है कि उन्हें कार्यालयों में आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएं जिसमें पर्याप्त स्टाफ, कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा और अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं।

 ⁠

Read More : अभिनेता आमिर खान का बड़ा फैसला, ‘सितारे जमीन पर’ ओटीटी नहीं, अब सिर्फ यूट्यूब पर होगी रिलीज, देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Tehsildar Strike in Chhattisgarh:  गुरुवार को राजस्व सचिव अविनाश चंपावत के साथ हुई बैठक भी बेनतीजा रही। अधिकारियों के अनुसार जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। राजस्व विभाग की रीढ़ माने जाने वाले इन अधिकारियों की हड़ताल से पूरे प्रशासनिक तंत्र में भारी अव्यवस्था फैली है। यदि यह स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो राजस्व मामलों से जुड़े हजारों नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।