Rajim-Raipur MEMU Train: रायपुर-राजिम के बीच मेमू ट्रेन की सौगात, इस दिन सीएम साय करेंगे शुभारंभ

MEMU train between Rajim-Raipur: इससे न सिर्फ स्थानीय व्यापार और कृषि को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि तीर्थाटन और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह ट्रेन धर्म नगरी से धर्म नगरी अर्थात राजिम से डोंगरगढ़ तक भी जाएगी।

Rajim-Raipur MEMU Train: रायपुर-राजिम के बीच मेमू ट्रेन की सौगात, इस दिन सीएम साय करेंगे शुभारंभ

MEMU train between Rajim-Raipur

Modified Date: September 15, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: September 15, 2025 5:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर-अभनपुर मेमू का राजिम तक विस्तार के साथ समय बदला
  • लोगों को रायपुर तक तेज और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा
  • तीर्थाटन और पर्यटन को भी नया आयाम

रायपुर: Rajim-Raipur MEMU Train, लंबे इंतजार के बाद राजिम और रायपुर के बीच रेल सेवा की सौगात मिलने जा रही है। आगामी 18 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विधायक सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

इससे पहले रायपुर मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने राजिम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजिम-नवापारा क्षेत्र के लोगों के लिए यह रेल सेवा एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इससे न सिर्फ स्थानीय व्यापार और कृषि को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि तीर्थाटन और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह ट्रेन धर्म नगरी से धर्म नगरी अर्थात राजिम से डोंगरगढ़ तक भी जाएगी।

Rajim-Raipur MEMU Train रेल मंडल ने नई राजिम मेमू ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी है। इसके शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को रायपुर तक तेज और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी। शुभारंभ को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे अरसे से प्रतीक्षित इस रेल सेवा के शुरू होने से राजिम-नवापारा क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 ⁠

Rajim-Raipur MEMU Train: इस समय निकलेगी ट्रेनें

रायपुर-राजिम मेमू सर्विस रायपुर स्टेशन से 4.45 को रवाना हो कर, 05:03 बजे मंदिर हसौद , 05:15 बजे सीबीडी पीएच, 05:30 बजे केंद्री, 05:43 बजे अभनपुर, 05:56 बजे माणिकचौरि पीएच, 06.20 बजे राजिम पहुंचेगी। इसी प्रकार राजिम-रायपुर मेमू सर्विस 06.45 बजे राजिम से रवाना होकर, 06:59 बजे माणिकचौरि पीएच, 07:13 बजे अभनपुर, 07:26 बजे केंद्री, 07:41 बजे सीबीडी पीएच, 07:53 बजे मंदिर हसौद, 08:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

रायपुर-अभनपुर मेमू का राजिम तक विस्तार के साथ समय बदला

गाड़ी 68760 रायपुर-अभनपुर मेमू का भी विस्तार किया गया है। ये मेमू रायपुर स्टेशन से सुबह 09:00 बजे रवाना होकर 09:18 बजे मंदिर हसौद, 09:30 बजे सीबीडी पीएच, 09:45 बजे केंद्री, 09:50 बजे अभनपुर, 10:11 बजे माणिकचौरि पीएच, 10:35 बजे राजिम पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी 68761 राजिम-रायपुर मेमू राजिम स्टेशन से 11:10 बजे को रवाना होकर, 11:24 माणिकचौरि पीएच, 11:38 अभनपुर स्टेशन, 11:51 बजे केंद्री, 12:06 बजे सीबीडी पीएच, 12:18 बजे मंदिर हसौद, 12:45 बजे रायपुर आएगी।

गाड़ी 68762 रायपुर-राजिम मेमू रायपुर स्टेशन से 16:20 बजे रवाना होकर, 16:38 बजे मंदिर हसौद,16:50 बजे सीबीडी पीएच, 17:05 बजे केंद्री, 17:18 बजे अभनपुर, 17:31 बजे माणिकचौरि पीएच, 18:00 बजे राजिम पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी 68763 राजिम-रायपुर मेमू राजिम स्टेशन से 18:30 बजे रवाना होकर, 18:44 बजे माणिकचौरि पीएच, 18:58 बजे अभनपुर, 19:11 बजे केंद्री, 19:26 बजे सीबीडी पीएच, 19:38 बजे मंदिर हसौद, 20:15 बजे रायपुर आएगी।

read more: मिल्कीपुर में भाजपा सरकार ने वोटों की डकैती करवाकर मेरे बेटे को हराया: अवधेश प्रसाद

read more:  RAS Transfer List: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 222 अधिकारियों का तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com