Reported By: Sandeep Shukla
,Raipur Road Accident/ Image Credit: IBC24
रायपुर। Raipur Road Accident: रायपुर के कौशल्या विहार में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बिजली खंभे और डिवाइडर से टकरा का एक दोपहिया सवार युवती का सिर धड़ से ही अलग हो गया। दोपहिया में तीन लोग सवार थे। इनमें एक की मौत हो गई जबकि दो घायल है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दोपहिया के टकराने के बाद युवती का सिर धड़ से अलग होकर दूर छिटकते दिख रहा है। दोपहहिया में बैठी अन्य दो लड़कियां घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक टिकरपारा चौरसिया कॉलोनी निवासी 18 साल की आलिया खान पिता रमजान खान स्कूटी चला रही थी। वहीं 14 साल की आलिया खान पिता इमरोज़ खान और बुशरा खान पिता अलाउद्दीन खान(17) गाड़ी में पीछे बैठी हुई थी। तीनों बोरियाखुर्द के सामने कौशल्या विहार से गुजर रहे थे तभी अचानक से उनकी दोपहिया अनियंत्रित होकर खंभे से टकराते हुए डिवाइडर में बने चबूतरे से टकराते दिखती है।
Raipur Road Accident: वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, आलिया का सिर अलग होकर लगभग 15 फीट दूर तक फुटबॉल की तरह उछल गया जिससे की आलिया की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि अन्य दो युवतियों को काफी चोट लगी है। सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रह ही है।