‘आज आप देख-समझ लें, फिर यही संदेश बस्तर जाएगा..’, हिडमा के गांव के लोगों से गृह मंत्री ने कही ये बात…
Raipur News: 'आज आप देख-समझ लें, फिर यही संदेश बस्तर जाएगा..', हिडमा के गांव के लोगों से गृह मंत्री ने कही ये बात...
Raipur News
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में काम कर रही भाजपा सरकार ने नई पहल शुरू की है। बस्तर के घनघोर नक्सल प्रभावित गांव पुवर्ती जो कि खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा का गांव माना जाता है। इस गांव के ग्रामीण आदिवासी पहली बार राजधानी रायपुर पहुंच विधानसभा की कार्यवाही देखी।
Read more: हंसी-मजाक में हुआ बड़ा हादसा, चार छात्र बुरी तरह झुलसे, जानें पूरा मामला…
Raipur News: हिडमा के गांव के लोगों ने सीएम विष्णुदेव और गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि आदिवासियों के मन में भ्रम फैलाया गया है। सरकार शोषण करती है, इसलिए हम रायपुर लाए हैं। हमनें अपने इन आदिवासी भाईयों से कहा है कि.. आज आप देख-समझ लें, फिर यही संदेश बस्तर जाएगा।

Facebook



