CG Congress News: कांग्रेस में हमेशा रहा दो खेमा..अब दोनों खेमे के लोग आमने-सामने, कांग्रेस में मचे बवाल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बयान

CG Congress News:: सत्ता के दबाव में लोग चुप रहे। लेकिन अंतर्कलह पहले से उजागर हो गई थी। विधायकों, संगठन, मंत्रियों और मुख्यमंत्री की स्थिति वास्तविक में जो समन्वय होना चाहिए उसका अभाव शुरू से रहा।

CG Congress News: कांग्रेस में हमेशा रहा दो खेमा..अब दोनों खेमे के लोग आमने-सामने, कांग्रेस में मचे बवाल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बयान

CG Congress News:

Modified Date: December 15, 2023 / 05:28 pm IST
Published Date: December 15, 2023 5:00 pm IST

CG Congress News: बिलासपुर। हार के बाद कांग्रेस में मचे घमासान और कांग्रेस नेताओं के बयानबाजी को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। कौशिक ने कहा कि, कांग्रेस में दो खेमा शुरू से दिखाई दे रहा था। आज वही दोनों खेमें के लोग आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं और एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं।

कौशिक ने कहा कि 5 साल कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। बल्कि केवल कुर्सी की लड़ाई लड़ते रहे। कुर्सी की लड़ाई में इतने मस्त रहे कि जनता को भी भूल गए । अब जब जनता की बारी आई तो वह कांग्रेस को भूल गई। आगे कौशिक ने कहा कि, सत्ता के दबाव में लोग चुप रहे। लेकिन अंतर्कलह पहले से उजागर हो गई थी। विधायकों, संगठन, मंत्रियों और मुख्यमंत्री की स्थिति वास्तविक में जो समन्वय होना चाहिए उसका अभाव शुरू से रहा। खुलकर आरोप भी विधायक लोग मंत्री पर लगाते रहे। इतने में ही कांग्रेस के मुखिया को समझ जाना चाहिए कि कांग्रेस के अंदर में अंतर्कलह है जो कांग्रेस को खा जाएगी।

read more:  Postal Servants strike : अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे डाक सेवक, पांच सूत्रीय मांगो को लेकर कर रहे प्रदर्शन

 ⁠

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता के दबाव में यह लोग इसपर अंकुश लगाते रहे। जैसे ही सत्ता गई विस्फोट हुआ है। दो बार कांग्रेस की सरकार बनी और दोनों बार कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं हुई। इसका मतलब यह है कि जो जनता की अपेक्षाएं हैं उससे यह सरकार कोसो दूर है। इसके कारण में यह सरकार गई है और अब आपस में नेता सिर फुटव्वल कर रहे हैं। आगे कौशिक ने मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कहा कि किसी भी संभाग को आप नहीं छोड़ सकते। सारे संभाग हमारे प्राथमिकता में हैं और सारे संभाग से मंत्रिमंडल में समावेश होगा। बिलासपुर संभाग में हमेशा मंत्रिमंडल रहा है और अभी भी रहेगा। नहीं लगता कि कही कोई अपेक्षा किसी की होगी।

read more: Pakhanjur: IED ब्लास्ट म शहीद जवान के पार्थिव सरीर भेजे गिस गृहग्राम। UP के निवासी रहिस शहीद जवान


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com