CG Tehsildar Protest News: आज से छग में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का बड़ा आंदोलन.. 17 मांगो को लेकर बंद रहेगा इतने दिनों तक कामकाज.. पढ़ें सभी मांगे..

इस आंदोलन का सीधा असर आम लोगों पर दिखाई देगा। उनके जमीन संबंधी काम के साथ ही नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, जाति-आय और निवास प्रमाण पत्र के साथ ही सीमांकन और न्यायालयीन कार्य नहीं होंगे।

CG Tehsildar Protest News: आज से छग में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का बड़ा आंदोलन.. 17 मांगो को लेकर बंद रहेगा इतने दिनों तक कामकाज.. पढ़ें सभी मांगे..

Chhattisgarh Tehsildar Union Protest || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 28, 2025 / 10:44 am IST
Published Date: July 28, 2025 10:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • तहसीलदारों का तीन दिन का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन शुरू
  • 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कामकाज पूरी तरह ठप्प
  • जाति-आय प्रमाण पत्र समेत सभी राजस्व कार्य बंद

Chhattisgarh Tehsildar Union Protest: रायपुर: छत्तीसगढ़ के आम लोगों को तहसील से जुड़े कामकाज को लेकर आने वाले कुछ दिनों तक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। तहसील दफ्तरों में कामकाज फ़िलहाल ठप्प रहने के आसार है।

READ MORE: Bhilai Today News: जगन्नाथ पुरी के समुद्र में डूबा भिलाई का शख्स.. नहाने के दौरान खींच ले गई लहरें, परिवार ने लगाए ये गंभीर आरोप

17 सूत्रीय मांगो के साथ आंदोलन

दरअसल इसकी वजह है पूरे प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का विरोध प्रदर्शन। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने अवकाश लेते हुए तीन दिनों के विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। उन्होंने 17 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

 ⁠

आम लोगों की बढ़ेगी परेशानी

Chhattisgarh Tehsildar Union Protest: इसी कड़ी में आज वे जिला स्तर पर धरना और विरोध प्रदर्शन करेंगे जबकि कल यानि मंगलवार को संभाग और अंतिम दिन यानी 30 जुलाई को वे राजधानी रायपुर में जुटेंगे। तहसीलदारों ने “संसाधन नहीं तो काम नहीं” का नारा देते हुए अपने आंदोलन की शुरुआत की है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा शासन से लंबे समय से अपनी समस्याओं को दूर करने की मांग की जा रही है। संघ की ओर से पहले भी शासन-प्रशासन को बार-बार इन मांगों से अवगत कराया गया है। लेकिन, कोई ठोस पहल न होने की स्थिति में अब प्रदेशभर के राजस्व अधिकारियों को आंदोलन की राह पर उतरना पड़ रहा है।

ठप्प रहेंगे ये कामकाज

गौरतलब है कि इस आंदोलन का सीधा असर आम लोगों पर दिखाई देगा। उनके जमीन संबंधी काम के साथ ही नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, जाति-आय और निवास प्रमाण पत्र के साथ ही सीमांकन और न्यायालयीन कार्य नहीं होंगे।

READ ALSO: Contract Employees Permanent Notification: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के प्रस्ताव पर लगी मुहर, भाजपा सरकार ने रक्षाबंधन से पहले खोला खुशियों का पिटारा

ये हैं 17 सूत्रीय मांग पत्र

 

क्रमांक मांग का विषय विवरण
1 सभी तहसीलों में स्टाफ की पदस्थापना कंप्यूटर ऑपरेटर, WBN, KGO, नायब नाजिर, माल जमादार, भृत्य, वाहन चालक आदि की नियुक्ति या समय सीमा से मुक्ति।
2 तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर पदोन्नति 50:50 अनुपात की पुनर्बहाली और पूर्व की घोषणा का क्रियान्वयन।
3 नायब तहसीलदार को राजपत्रित दर्जा पूर्व में की गई घोषणा को तुरंत लागू किया जाए।
4 ग्रेड पे सुधार तहसीलदार और नायब तहसीलदार के लंबित ग्रेड पे में शीघ्र सुधार।
5 शासकीय वाहन की उपलब्धता ड्यूटी के लिए वाहन और चालक या वाहन भत्ता दिया जाए।
6 निलंबन से बहाली बिना वैध प्रक्रिया निलंबित अधिकारियों की 15 दिन में जांच कर बहाली।
7 न्यायालयीन प्रकरणों को जनशिकायत में न जोड़ा जाए कोर्ट के मामलों को शिकायत प्रणाली में न लिया जाए।
8 न्यायिक आदेशों पर FIR न हो न्यायाधीश संरक्षण अधिनियम 1985 के आदेशों का पालन और गैरजरूरी FIR से बचाव।
9 न्यायालय में उपस्थिति हेतु अलग व्यवस्था न्यायालयीन कार्य के लिए प्रोटोकॉल ड्यूटी से अलग व्यवस्था।
10 मानदेय भुगतान और नियुक्ति अधिकार आउटसोर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति हेतु तहसीलदार को अधिकार मिले।
11 प्रशिक्षित तकनीकी ऑपरेटर की नियुक्ति Agristack, e-Court, भू-अभिलेख जैसे कार्यों के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी।
12 SLR/ASLR की बहाली भू अभिलेख कार्यों हेतु SLR/ASLR की पुनः नियुक्ति।
13 मोबाइल नंबर की गोपनीयता TI की तरह शासकीय मोबाइल नंबर और डिवाइस मिले।
14 न्यायालय सुरक्षा व फील्ड भ्रमण हेतु साधन सुरक्षाकर्मी की तैनाती और वाहन की सुविधा मिले।
15 सड़क दुर्घटना मुआवजा व्यवस्था ₹25000 की तत्काल सहायता के लिए स्पष्ट गाइडलाइन्स।
16 संघ को मान्यता शासन-प्रशासन से पत्राचार व वार्ता हेतु संघ को मान्यता मिले।
17 विशेषज्ञ समिति का गठन राजस्व न्यायालयों की सुदृढ़ता के लिए विशेषज्ञ कमिटी या परिषद गठित हो।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown