Today Live Breaking News and Latest Updates 17th December 2025
Today Live Breaking News and Latest Updates 17th December 2025: रायपुर: विधानसभा के शीत सत्र का आज चौथा दिन है। इससे पहले सत्र के तीसरे दिन सरकार ने 35,000 करोड़ रुपये का सप्लीमेंट्री बजट सदन में पेश किया था। आज के कार्यवाही में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
आज विधानसभा में ‘वंदे मातरम’ पर करीब दो घंटे तक विशेष चर्चा होगी। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा, उद्योग और पर्यावरण से जुड़े विषयों को भी सदन में उठाया जाएगा।
Today Live Breaking News and Latest Updates 17th December 2025: मनरेगा और पंचायत से जुड़े अहम मुद्दों पर भी आज जोरदार बहस होने के आसार हैं। कांग्रेस विधायक मनरेगा भुगतान में हो रही देरी का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे। वहीं, जॉब कार्डधारियों को पर्याप्त काम नहीं मिलने को लेकर भी सरकार को घेरा जाएगा।
इसके अलावा पंचायत स्तर पर कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर भी विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा। कुल मिलाकर आज का दिन विधानसभा में तीखी बहस और हंगामे भरा रहने की संभावना जताई जा रही है।