Home » Chhattisgarh » Today Live News and Updates 10th June 2025: PM Modi will meet the all-party delegation
Today Live News and Updates 10th June 2025/Image Credit: IBC24
इंदौर : राजा रघुवंशी हत्याकांड के चारों आरोपियों को पुलिस एयरपोर्ट लेकर पहुंची,
एयरपोर्ट पर यात्री ने राज कुशवाह पर जड़ा थप्पड़,
राज कुशवाहा विक्की चौहान आनंदपुर में आकाश राजपूत चारों आरोपी कोलकाता ले जाया जाएगा
इंदौर के निर्दोष बेटे को मारा ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए,
इंदौर से शिलांग लेकर जाएगी मेघालय पुलिस
इंदौर : शिलांग पुलिस की टीम पहुंची क्राइम ब्रांच थाने
कार में सामान भरकर पहुंचे शिलांग पुलिस के पुलिस अधिकारी
क्राइम ब्रांच थाने से कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट लेकर पहुंचेगी पुलिस
इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली या कलकत्ता ले जाने की है संभावना
साढ़े 8 बजे इंदौर से कलकत्ता के लिए है इंडिगो की फ्लाइट
इस फ्लाइट से कलकत्ता जाने की जताई जा रही है संभावना
रात 9:45 बजे दिल्ली के लिए भी है फ्लाइट
ग्वालियर
हिंदू धर्म त्यागने की शपथ का मामला,
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिया ज्ञापन,
भितरवार तहसीलदार को दिया ज्ञापन,
ज्ञापन में कहा.... सामाजिक सद्भभावना बिगाड़ने का काम किया जा रहा है,
जातीय संघर्ष को उकसाने का काम किया जा रहा है,
आयोजक पर जल्द एफआईआर हो,
नही तो बड़ा आंदोलन करेगें।
रायपुर ब्रेकिंग ,
नक्सली हमले शहीद हुए ASP आकाश राव गिरपुंजे को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली चौक से जस्तम चौक तक निकाला कैंडल मार्च ,
भारतीय जनता युवा मोर्चा भी कुछ देर में जय स्तंभ चौक पर शहीद ASP को देगी श्रद्धांजलि
रायपुर: 5 IAS अफसरों को नई जिम्मेदारी
डॉ रोहित यादव को पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
अविनाश चंपावत जन शिकायत निवारण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
अंकित आनंद को वाणिज्य कर विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
हिमशिखर गुप्ता श्रम विभाग के सचिव बनाए गए
खेल और युवा कल्याण, जेल विभाग और श्रमायुक्त के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
चंदन कुमार CEO नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार
इंदौर : हत्या करने के बाद राजा की माँ से बात की थी हत्यारन बहू ने,
माँ ने 23 तारीख को कॉल किया था, तब हत्या कर ऊपर की ओर आ रही थी सौनम,
सौनम ने बताया बहुत थक गई हूं ,
राजा कि माँ ने राजा से बात करने के लिए कहा तो सौनम बोली वो आगे चल रहे हैं,
माँ ने कहा राजा का फोन बंद क्यों आ रहा है तो सौनम बोली,
उनके फोन में नेटवर्क नहीं है फोन बेग में रखा है,
इंदौर : राजा रघुवंशी के घर पहुंची मेघालय और क्राइम ब्रांच पुलिस,
राजा के भाई से मेघालय पुलिस ने बंद कमरे में कई चर्चा ,
तकरीबन 25 मिनिट तक चली मुलाकात,
मेघालय अधिकारी ने IBC24 पर कहा
केस के लिए राजा के भाई से बात करने पहुंचे थे,
भोपाल
सेना के अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की फर्जी आईडी बनाकर ठगी..
राजस्थान से गिरफ्तार किए गए दो आरोपी....
गिरफ्तार सदस्यों में एक नाबालिग...
ठगों ने क्राइम ब्रांच भोपाल ACP के नाम और फोटोग्राफ का उपयोग कर बनाई आई.डी....
सस्ते दाम में घर का सामान बेचने का देते थे झांसा...
रतलाम
भदवासा के महिला सरपंच के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पंचायत के सचिव और सहायक सचिव को हटाने की मांग
पंचायत के सचिव और सहायक सचिव पर लगाया आरोप
पीएम आवास के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
हरदा: 6 साल की मासूम से दुष्कर्म
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया
आरोपी 6 माह से काट रहा था जिला बदर की सजा
घटना के एक दिन पहले ही गांव पहुंचा था आरोपी
जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर मेडिकल करने से किया मना
पुलिस पीड़िता का मेडिकल के लिए 5 घंटे तक भटकती रही
TI ने SP और कलेक्टर से की शिकायत
महिला डॉक्टर पर पैसे लेकर ऑपरेशन करने के लगे हैं आरोप
सिराली थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर..
रविशंकर विश्वविध्यालय में रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथो गिरफ्तार...
प्रशासनिक विभाग में पदस्थ क्लर्क दीपक वर्मा रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार...
विश्वविद्यालय के रिटायर्ड क्लर्क से रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार...
पेंशन प्रकरण जल्दी निपटाने के एवज में मांगी थी 50 हजार की रिश्वत...
30 हजार रूपये रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार...
ACB रायपुर टीम की कार्रवाही...
रायपुर ब्रेकिंग
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुँचे रामकृष्ण केयर अस्पताल..
सुकमा आईडी ब्लास्ट में घायल प्रभारी सोनल ग्वाला और एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर से कर रहे हैं मुलाक़ात..
घायलो से चर्चा कर घटनाक्रम की लेंगे जानकारी..
कल सुबह सुकमा में नक्सलियों के आईडी ब्लास्ट में एडिशनल आकाश राव गिरिपूंजे हुए थे शहीद..
इंदौर : बिग ब्रेकिंग
स्किम नम्बर 155 के मैदान में बैठकर राजा रघुवंशी की हत्या प्लानिंग की संभावना
खाली मैदान में हमेशा मिलते थे, राज कुशवाह, विशाल चौहान ,आंनद कुर्मी आकाश राजपूत
हत्या में यूज हुई नई सीम तलाषने खाली मैदान में पुलिस पहुंची
आरोपियों ने इसी मैदान में सीम कार्ड फेंकने की दी थी सूचना,
आरोपी के घर से जो पकड़े जप्त हुए है उसमें मृतक के खून के धब्बे की जांच फोरेंसिक होगी ।
इंदौर से सारे साक्ष्य जप्त करेगी पुलिस
रायपुर ब्रेकिंग
कोंटा में हुए नक्सली हमले पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेद्र साहू ने कहा कि इस घटना ने भाजपा की डबल इंजन सरकार की नक्सलवाद के खाते की पोल खोल दी है,
नक्सलियों ने कितने बड़े अधिकारी को निशाना बनाया है जो पूरे सिस्टम को एक बड़ी चुनौती है
कहीं ना कहीं ये पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी है ,
ये बात सही है कि पिछले दिनों नक्सल उन्मूलन के मामले में बड़ी सफलता मिली है बहुत से बड़े नक्सली मारे गए हैं कुछ गिरफ्तार भी किए गए हैं मगर इससे यह नहीं कहा जा सकता कि नक्सलवाद समाप्त हो गया है ,
भिलाई-
रोहतक के सिद्ध बाबा ने की महिला से ठगी
शांति पूजा के नाम पर की 36 लाख की ठगी
बाब ने पीड़िता की फ्लैट को भी दान करने की मांग की
मना करने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी
महिला ने सुपेला थाने में कराई FIR दर्ज
रोहतक से आरोपी बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुकमा: कोंटा के ढोंडरा IED ब्लास्ट क्षेत्र में विरोध
विरोध में बुधवार को दोरनापाल बंद का आह्वान
बुधवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करेंगे व्यापारी
दोरनापाल के व्यापारियों ने आज शाम रखी श्रद्धांजलि सभा
IED ब्लास्ट में कल ASP आकाश राव हुए थे शहीद
रायपुर ब्रेकिंग ,
नक्सलियों के भारत बंद के आवाहन पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान
कहा कि एक मोहल्ला भी बंद नहीं होगा भारत क्या बंद कराएंगे ....
👉 IED ब्लास्ट से कई जवानों की शहादत हुई है पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा -
IED डिटेक्शन के मैकेनिक्सम के लिए काम कर रहे है,
मैन्युअल एक्सपीरियंस जो कुछ भी होता है, उसी आधार पर करना होता है ,
रायपुर ब्रेकिंग ,
नक्सलियों के भारत बंद के आवाहन पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान
कहा कि एक मोहल्ला भी बंद नहीं होगा भारत क्या बंद कराएंगे ....
👉 IED ब्लास्ट से कई जवानों की शहादत हुई है पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा -
IED डिटेक्शन के मैकेनिक्सम के लिए काम कर रहे है,
मैन्युअल एक्सपीरियंस जो कुछ भी होता है, उसी आधार पर करना होता है ,
बेंगलुरु (कर्नाटक): केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना में हमने 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में डाले हैं... इसका 25 करोड़ लोगों को लाभ मिला है... ऐसे प्रत्येक क्षेत्र में मोदी सरकार एक निर्णयक सरकार के तौर पर आगे बढ़ी है। हमें लोगों का विश्वास भी प्राप्त हुआ है..."
जबलपुर - सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार ने 3 महीने से नहीं दिया वेतन
कामकाज बंद कर हड़ताल पर बैठे पांच वार्डों के सफाई कर्मचारी
नगर निगम के सुहागी संभाग कार्यालय के सामने कर रहे प्रदर्शन
नगर निगम ने बाबा बर्फानी कंपनी को दिया है सफाई का ठेका
सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर निगम ने ठेका कंपनी पर लगाया था 25 लाख का जुर्माना
भोपाल: राजधानी में 3 साल से एक तहसील में जमे 33 पटवारी हटाए....
4 राजस्व निरीक्षकों के भी तबादले.....
इन्हें एक तहसील या हल्के से दूसरी तहसील में भेजा गया....
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने 8 महीने पहले प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप के सामने यह मुद्दा उठाया था.....
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए....
भिलाई-
निगम कमिश्नर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना
धरने में बैठे शहर सरकार के मंत्रियों ने बजाया ढोल
निगम गेट के सामने जाकर बजाय ढोल, नींद से जगाया
समर्थन में पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव ने कहा
कमिश्नर की तानाशाही में भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं
इससे पहले सद्बुध्दि यज्ञ के बाद गुलाब भी भेंट कर चुके पार्षद
इंदौर: विशाल चौहान के घर पहुंची मेघालय और इंदौर ब्रांच पुलिस
आरोपी विशाल को लेकर पहुंची है मेघालय पुलिस
आनंद बाग के राखी नगर पहुंची पुलिस
राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीनों आरोपीयों के एक हो लाइन में है घर
नंदबाग राठी नगर में हाओ तीनो आरोपियों के घ
रायपुर
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आकाश राव बहादुर अफसर थे
नक्सलवाद के संकल्प के साथ उन्होंने खुद बस्तर से ट्रांसफर लेने से मना कर दिया था - गृह मंत्री विजय शर्मा
उनके शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा
विजय शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार से अधिक नक्सली मुख्य धारा में लौट रहे हैं
आकाश राव के 9 वर्षीय बेटे सिद्धांत ने दी मुखाग्नि
जबलपुर
रविन्द्र नगर में रिश्तेदार परिवारों में खूनी संघर्ष
संपत्ति विवाद को देर रात जमकर हुआ पथराव
विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमला
सिर पर पत्थर लगने से हैड कांस्टेबल सुनील तिवारी घायल
दोनों पक्षों के लोगों को आईं चोटें
CCTV कैमरों में कैद हुई पूरी घटना
आधारताल थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच।
भोपाल
27 दिन बाद विजय शाह हुए कैबिनेट की बैठक में शामिल
3 कैबिनट बैठकों के बाद आज पहुंचे बैठक में
कल शहडोल के ब्यौहारी में कोल जनजातीय महाकुंभ में भी हुए थे शामिल
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था 13 मई को विवादित बयान
Today Live News and Updates 10th June 2025: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत विभिन्न देशों की यात्रा कर भारत का संदेश लेकर गया था। जानकारी के अनुसार बैठक शाम 7:30 बजे आयोजित होगी जिसमें प्रधानमंत्री प्रतिनिधियों के अनुभवों और विदेशों में मिली प्रतिक्रियाओं को जानेंगे। बैठक के दौरान सांसद न केवल विदेश दौरों से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे बल्कि यह भी बताएंगे कि भारत की छवि को लेकर वैश्विक मंचों पर कैसी प्रतिक्रिया मिली। प्रधानमंत्री इन इनपुट्स के आधार पर आगे की रणनीति तय कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सभी प्रतिनिधियों के लिए डिनर की विशेष मेजबानी भी करेंगे जिसमें सभी दलों के सांसद शामिल होंगे।
इंदौर : राजा रघुवंशी हत्याकांड के चारों आरोपियों को पुलिस एयरपोर्ट लेकर पहुंची,
एयरपोर्ट पर यात्री ने राज कुशवाह पर जड़ा थप्पड़,
राज कुशवाहा विक्की चौहान आनंदपुर में आकाश राजपूत चारों आरोपी कोलकाता ले जाया जाएगा
इंदौर के निर्दोष बेटे को मारा ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए,
इंदौर से शिलांग लेकर जाएगी मेघालय पुलिस
इंदौर : शिलांग पुलिस की टीम पहुंची क्राइम ब्रांच थाने
कार में सामान भरकर पहुंचे शिलांग पुलिस के पुलिस अधिकारी
क्राइम ब्रांच थाने से कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट लेकर पहुंचेगी पुलिस
इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली या कलकत्ता ले जाने की है संभावना
साढ़े 8 बजे इंदौर से कलकत्ता के लिए है इंडिगो की फ्लाइट
इस फ्लाइट से कलकत्ता जाने की जताई जा रही है संभावना
रात 9:45 बजे दिल्ली के लिए भी है फ्लाइट
ग्वालियर
हिंदू धर्म त्यागने की शपथ का मामला,
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिया ज्ञापन,
भितरवार तहसीलदार को दिया ज्ञापन,
ज्ञापन में कहा.... सामाजिक सद्भभावना बिगाड़ने का काम किया जा रहा है,
जातीय संघर्ष को उकसाने का काम किया जा रहा है,
आयोजक पर जल्द एफआईआर हो,
नही तो बड़ा आंदोलन करेगें।
रायपुर ब्रेकिंग ,
नक्सली हमले शहीद हुए ASP आकाश राव गिरपुंजे को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली चौक से जस्तम चौक तक निकाला कैंडल मार्च ,
भारतीय जनता युवा मोर्चा भी कुछ देर में जय स्तंभ चौक पर शहीद ASP को देगी श्रद्धांजलि
रायपुर: 5 IAS अफसरों को नई जिम्मेदारी
डॉ रोहित यादव को पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
अविनाश चंपावत जन शिकायत निवारण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
अंकित आनंद को वाणिज्य कर विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
हिमशिखर गुप्ता श्रम विभाग के सचिव बनाए गए
खेल और युवा कल्याण, जेल विभाग और श्रमायुक्त के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
चंदन कुमार CEO नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार
इंदौर : हत्या करने के बाद राजा की माँ से बात की थी हत्यारन बहू ने,
माँ ने 23 तारीख को कॉल किया था, तब हत्या कर ऊपर की ओर आ रही थी सौनम,
सौनम ने बताया बहुत थक गई हूं ,
राजा कि माँ ने राजा से बात करने के लिए कहा तो सौनम बोली वो आगे चल रहे हैं,
माँ ने कहा राजा का फोन बंद क्यों आ रहा है तो सौनम बोली,
उनके फोन में नेटवर्क नहीं है फोन बेग में रखा है,
इंदौर : राजा रघुवंशी के घर पहुंची मेघालय और क्राइम ब्रांच पुलिस,
राजा के भाई से मेघालय पुलिस ने बंद कमरे में कई चर्चा ,
तकरीबन 25 मिनिट तक चली मुलाकात,
मेघालय अधिकारी ने IBC24 पर कहा
केस के लिए राजा के भाई से बात करने पहुंचे थे,
भोपाल
सेना के अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की फर्जी आईडी बनाकर ठगी..
राजस्थान से गिरफ्तार किए गए दो आरोपी....
गिरफ्तार सदस्यों में एक नाबालिग...
ठगों ने क्राइम ब्रांच भोपाल ACP के नाम और फोटोग्राफ का उपयोग कर बनाई आई.डी....
सस्ते दाम में घर का सामान बेचने का देते थे झांसा...
रतलाम
भदवासा के महिला सरपंच के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पंचायत के सचिव और सहायक सचिव को हटाने की मांग
पंचायत के सचिव और सहायक सचिव पर लगाया आरोप
पीएम आवास के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
हरदा: 6 साल की मासूम से दुष्कर्म
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया
आरोपी 6 माह से काट रहा था जिला बदर की सजा
घटना के एक दिन पहले ही गांव पहुंचा था आरोपी
जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर मेडिकल करने से किया मना
पुलिस पीड़िता का मेडिकल के लिए 5 घंटे तक भटकती रही
TI ने SP और कलेक्टर से की शिकायत
महिला डॉक्टर पर पैसे लेकर ऑपरेशन करने के लगे हैं आरोप
सिराली थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर..
रविशंकर विश्वविध्यालय में रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथो गिरफ्तार...
प्रशासनिक विभाग में पदस्थ क्लर्क दीपक वर्मा रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार...
विश्वविद्यालय के रिटायर्ड क्लर्क से रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार...
पेंशन प्रकरण जल्दी निपटाने के एवज में मांगी थी 50 हजार की रिश्वत...
30 हजार रूपये रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार...
ACB रायपुर टीम की कार्रवाही...
रायपुर ब्रेकिंग
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुँचे रामकृष्ण केयर अस्पताल..
सुकमा आईडी ब्लास्ट में घायल प्रभारी सोनल ग्वाला और एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर से कर रहे हैं मुलाक़ात..
घायलो से चर्चा कर घटनाक्रम की लेंगे जानकारी..
कल सुबह सुकमा में नक्सलियों के आईडी ब्लास्ट में एडिशनल आकाश राव गिरिपूंजे हुए थे शहीद..
इंदौर : बिग ब्रेकिंग
स्किम नम्बर 155 के मैदान में बैठकर राजा रघुवंशी की हत्या प्लानिंग की संभावना
खाली मैदान में हमेशा मिलते थे, राज कुशवाह, विशाल चौहान ,आंनद कुर्मी आकाश राजपूत
हत्या में यूज हुई नई सीम तलाषने खाली मैदान में पुलिस पहुंची
आरोपियों ने इसी मैदान में सीम कार्ड फेंकने की दी थी सूचना,
आरोपी के घर से जो पकड़े जप्त हुए है उसमें मृतक के खून के धब्बे की जांच फोरेंसिक होगी ।
इंदौर से सारे साक्ष्य जप्त करेगी पुलिस
रायपुर ब्रेकिंग
कोंटा में हुए नक्सली हमले पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेद्र साहू ने कहा कि इस घटना ने भाजपा की डबल इंजन सरकार की नक्सलवाद के खाते की पोल खोल दी है,
नक्सलियों ने कितने बड़े अधिकारी को निशाना बनाया है जो पूरे सिस्टम को एक बड़ी चुनौती है
कहीं ना कहीं ये पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी है ,
ये बात सही है कि पिछले दिनों नक्सल उन्मूलन के मामले में बड़ी सफलता मिली है बहुत से बड़े नक्सली मारे गए हैं कुछ गिरफ्तार भी किए गए हैं मगर इससे यह नहीं कहा जा सकता कि नक्सलवाद समाप्त हो गया है ,
भिलाई-
रोहतक के सिद्ध बाबा ने की महिला से ठगी
शांति पूजा के नाम पर की 36 लाख की ठगी
बाब ने पीड़िता की फ्लैट को भी दान करने की मांग की
मना करने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी
महिला ने सुपेला थाने में कराई FIR दर्ज
रोहतक से आरोपी बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुकमा: कोंटा के ढोंडरा IED ब्लास्ट क्षेत्र में विरोध
विरोध में बुधवार को दोरनापाल बंद का आह्वान
बुधवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करेंगे व्यापारी
दोरनापाल के व्यापारियों ने आज शाम रखी श्रद्धांजलि सभा
IED ब्लास्ट में कल ASP आकाश राव हुए थे शहीद
रायपुर ब्रेकिंग ,
नक्सलियों के भारत बंद के आवाहन पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान
कहा कि एक मोहल्ला भी बंद नहीं होगा भारत क्या बंद कराएंगे ....
👉 IED ब्लास्ट से कई जवानों की शहादत हुई है पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा -
IED डिटेक्शन के मैकेनिक्सम के लिए काम कर रहे है,
मैन्युअल एक्सपीरियंस जो कुछ भी होता है, उसी आधार पर करना होता है ,
रायपुर ब्रेकिंग ,
नक्सलियों के भारत बंद के आवाहन पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान
कहा कि एक मोहल्ला भी बंद नहीं होगा भारत क्या बंद कराएंगे ....
👉 IED ब्लास्ट से कई जवानों की शहादत हुई है पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा -
IED डिटेक्शन के मैकेनिक्सम के लिए काम कर रहे है,
मैन्युअल एक्सपीरियंस जो कुछ भी होता है, उसी आधार पर करना होता है ,
बेंगलुरु (कर्नाटक): केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना में हमने 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में डाले हैं... इसका 25 करोड़ लोगों को लाभ मिला है... ऐसे प्रत्येक क्षेत्र में मोदी सरकार एक निर्णयक सरकार के तौर पर आगे बढ़ी है। हमें लोगों का विश्वास भी प्राप्त हुआ है..."
जबलपुर - सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार ने 3 महीने से नहीं दिया वेतन
कामकाज बंद कर हड़ताल पर बैठे पांच वार्डों के सफाई कर्मचारी
नगर निगम के सुहागी संभाग कार्यालय के सामने कर रहे प्रदर्शन
नगर निगम ने बाबा बर्फानी कंपनी को दिया है सफाई का ठेका
सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर निगम ने ठेका कंपनी पर लगाया था 25 लाख का जुर्माना
भोपाल: राजधानी में 3 साल से एक तहसील में जमे 33 पटवारी हटाए....
4 राजस्व निरीक्षकों के भी तबादले.....
इन्हें एक तहसील या हल्के से दूसरी तहसील में भेजा गया....
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने 8 महीने पहले प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप के सामने यह मुद्दा उठाया था.....
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए....
भिलाई-
निगम कमिश्नर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना
धरने में बैठे शहर सरकार के मंत्रियों ने बजाया ढोल
निगम गेट के सामने जाकर बजाय ढोल, नींद से जगाया
समर्थन में पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव ने कहा
कमिश्नर की तानाशाही में भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं
इससे पहले सद्बुध्दि यज्ञ के बाद गुलाब भी भेंट कर चुके पार्षद
इंदौर: विशाल चौहान के घर पहुंची मेघालय और इंदौर ब्रांच पुलिस
आरोपी विशाल को लेकर पहुंची है मेघालय पुलिस
आनंद बाग के राखी नगर पहुंची पुलिस
राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीनों आरोपीयों के एक हो लाइन में है घर
नंदबाग राठी नगर में हाओ तीनो आरोपियों के घ
रायपुर
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आकाश राव बहादुर अफसर थे
नक्सलवाद के संकल्प के साथ उन्होंने खुद बस्तर से ट्रांसफर लेने से मना कर दिया था - गृह मंत्री विजय शर्मा
उनके शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा
विजय शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार से अधिक नक्सली मुख्य धारा में लौट रहे हैं
आकाश राव के 9 वर्षीय बेटे सिद्धांत ने दी मुखाग्नि
जबलपुर
रविन्द्र नगर में रिश्तेदार परिवारों में खूनी संघर्ष
संपत्ति विवाद को देर रात जमकर हुआ पथराव
विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमला
सिर पर पत्थर लगने से हैड कांस्टेबल सुनील तिवारी घायल
दोनों पक्षों के लोगों को आईं चोटें
CCTV कैमरों में कैद हुई पूरी घटना
आधारताल थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच।
भोपाल
27 दिन बाद विजय शाह हुए कैबिनेट की बैठक में शामिल
3 कैबिनट बैठकों के बाद आज पहुंचे बैठक में
कल शहडोल के ब्यौहारी में कोल जनजातीय महाकुंभ में भी हुए थे शामिल
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था 13 मई को विवादित बयान