Training of Chhattisgarh MLAs : छत्तीसगढ़ के विधायक इस महाविद्यालय में लेंगे लीडरशिप ट्रेनिंग, विदेश जाने की भी तैयारी, विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दी बड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ के विधायक इस महाविद्यालय में लेंगे लीडरशिप ट्रेनिंग...Training of Chhattisgarh MLAs: Chhattisgarh MLAs will take leadership training
Training of Chhattisgarh MLAs | IBC24
- विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दी बड़ी जानकारी
- बजट सत्र के बाद विधायकों का IIM में ट्रेनिंग होगी
- ट्रेनिंग के लिए विदेश ले जाने पर भी विचार हो रहा है - डॉ. रमन सिंह
रायपुर : Training of Chhattisgarh MLAs : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के बाद प्रदेश के विधायकों को भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विधायकों की क्षमता निर्माण और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
विदेश में ट्रेनिंग पर भी हो रहा विचार
Training of Chhattisgarh MLAs : इसके अलावा, विधायकों को लंदन या सिंगापुर जैसे देशों में भी ट्रेनिंग देने पर विचार किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण का उद्देश्य विधायकों को वैश्विक स्तर की प्रशासनिक और नीतिगत समझ विकसित करने में मदद करना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा
Training of Chhattisgarh MLAs : IIM में विधायकों को नेतृत्व कौशल, नीति निर्माण और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विधायकों को विकसित देशों की नीतियों और संसदीय प्रक्रियाओं का अनुभव मिलेगा। यह प्रशिक्षण विधायकों की निर्णय लेने की क्षमता को और अधिक प्रभावी बनाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा और विधायकों को आधुनिक प्रशासनिक तकनीकों से अवगत कराया जाएगा।

Facebook



