फिर सामने आई टीएस सिंहदेव की CM बनने की इच्छा, बोले- मुख्यमंत्री आज भी बनना चाहता हूं मैं
उन्होंने आगे पूछा की "मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहूंगा? मुझे लगता हैं की मुझमे सीमित ही सही हैं लेकिन क्षमताएं हैं।
TS Singhdeo as CM
TS Singhdeo as CM: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया हैं। मुख्यमंत्री बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने साफ़ कहा है की वह कल भी सीएम बनना चाहते थे और आज भी सीएम बनना चाहते हैं।
महासमुंद: पुलिस ने जब्त किया 1 करोड़ 40 लाख रुपये कीमत का गांजा, दो तस्कर भी चढ़े हत्थे
TS Singhdeo as CM: उन्होंने आगे पूछा की “मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहूंगा? मुझे लगता हैं की मुझमे सीमित ही सही हैं लेकिन क्षमताएं हैं। मुझे लगता हैं की मैं लोगो के सम्पर्क में हूँ। मुझे लगता हैं की मैं भी छग के लिए काम कर सकता हूँ। तो अगर मौका मिलता तो मैं क्यों नहीं मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता?” उन्होंने आगे यह भी कहा की “ये पार्टी फोरम की बात है, जो जिम्मेदारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा, बंद कमरे में क्या हुआ ये स्वतंत्र नहीं हूं बोलने के लिए, लेकिन बोलूंगा”

Facebook



